HP SET 2023 Exam: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचपी सेट परीक्षा की स्थगित, 17 मार्च को होना था एग्जाम

एचपी सेट परीक्षा हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है।

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा नई तिथि ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा नई तिथि ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 6, 2024 | 04:54 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने एचपी सेट 2023 परीक्षा स्थगित कर दी है। हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन इसी माह 17 मार्च 2024 को किया जाना था। एचपीपीएससी द्वारा एचपी सेट 2023 परीक्षा की अगली तिथि जल्द जारी की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन 24 विषयों के लिए किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में सहायक प्रोफेसर के रूप में कैंडिडेट का चयन किया जाता है।

एचपी सेट 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीवारों के लिए आयोग की वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर अगली एग्जाम डेट घोषित होगी। उम्मीदवार एचपी एसईटी परीक्षा से जुड़े नवीनतम अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readIIT Mandi ने HPKVN के सहयोग से हिमाचल के 54 युवाओं को दिया मशीन लर्निंग प्रशिक्षण

अधिसूचना में बताया गया कि, “आयोग द्वारा 20 जनवरी 2024 को जारी नोटिस के अनुसार एचपी राज्य पात्रता परीक्षा- 2023 के लिए अस्थायी कार्यक्रम 17 मार्च 2024 को आयोजित किया जाना था। हालाँकि, राज्य पात्रता परीक्षा-2023 अब स्थगित कर दी गई है। उक्त परीक्षा की अगली तारीख उचित समय पर जारी कर दी जाएगी।”

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन प्रक्रिया संबंधित विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा स्थापित मानदंडों द्वारा निर्धारित की जाएगी। सहायक प्रोफेसर पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, योग्यता के मूल्यांकन, अनुभव और शिक्षण प्रदर्शन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications