Abhay Pratap Singh | March 6, 2024 | 04:09 PM IST | 2 mins read
राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के लिए उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के 679 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 7 मार्च से ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरएसएमएसएसबी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
राजस्थान कनिष्ठ अनुदेशक पद पर भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकेंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सामान्य/ ओबीसी और ईबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/ एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पदों के अनुसार कक्षा 12वीं के साथ संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन (स्नातक)/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा/ कंप्यूटर सर्टिफिकेट/ एमबीए या बीबीए/ इंजीनियरिंग डिग्री- डिप्लोमा और कार्य का अनुभव कैंडिडेट के पास होना चाहिए।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 679 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जो निम्नलिखित हैं:
नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़कर उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं: