NIMCET 2024 Registration: एनआईएमसीईटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 एनआईटी में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा

एनआईएमसीईटी 2024 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार देश के 9 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में प्रवेश ले सकेंगे। कैंडिडेट को आवेदन के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

एनआईएमसीईटी 2024 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट 'एनआईटी जमशेदपुर')
एनआईएमसीईटी 2024 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट 'एनआईटी जमशेदपुर')

Abhay Pratap Singh | March 6, 2024 | 02:49 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर (एनआईटी) ने आज यानी 6 मार्च को NIMCET 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nimcet.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 के माध्यम से अभ्यर्थी एनआईटी में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम में प्रवेश ले सकेंगे।

एनआईएमसीईटी 2024 एंट्रेंस एग्जाम के तहत देश के 9 एनआईटी अगरतला, रायपुर, इलाहाबाद, भोपाल, जमशेदपुर, कुरूक्षेत्र, सुरथकल, तिरुचिरापल्ली (त्रिची) और वारंगल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। एनआईएम सेट 2024 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।

एनआईएम सेट 2024: एप्लीकेशन फीस

  1. NIMCET 2024 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को 2,500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
  2. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1,250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
  3. उम्मीदवार NIMCET-2024 के लिए वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे।
  4. शुल्क का भुगतान एक बार हो जाने पर उम्मीदवार को वापस नहीं किया जाएगा।

Also readCUET PG 2024: सीयूईटी पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप 16 से 20 मार्च के लिए जारी, एडमिट कार्ड 7 मार्च

NIMCET 2024: शैक्षिक योग्यता

  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई और बीटेक की डिग्री।
  2. गणित और सांख्यिकी विषयों में से एक सब्जेक्ट के साथ न्यूनतम 3 वर्षीय स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  3. यह डिग्री न्यूनतम 60% अंक या 6.5 CGPA में अनिवार्य रुप से उम्मीदवार के पास हो।
  4. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के पास ये डिग्री 55% अंक या 6.0 सीजीपीए में होना चाहिए।

NIT MCA Common Entrance Test 2024: आवेदन प्रक्रिया

फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें:

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nimcet.in पर जाएं।
  • पंजीकरण से पहले विज्ञापन/ नोटिस को ध्यान से पढ़ें।
  • विवरण भरें और आगे बढ़ने के लिए रजिस्टर पर क्लिक करें।
  • सफल पंजीकरण के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • उम्मीदवार लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार जमा की गई फीस किसी भी स्थिति में वापस नहीं की जाएगी।
  • भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications