Abhay Pratap Singh | February 28, 2024 | 07:25 PM IST | 2 mins read
हरियाणा पशु चिकित्सा सर्जन पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में नियम अनुसार छूट भी दी जाएगी।
नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा विज्ञापन संख्या-41/2022 के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग में पशु चिकित्सा सर्जन के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से शुरू की जाएगी। योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
हरियाणा पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती 2022 के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से शुरू कर दी जाएगी। एचपीएससी द्वारा इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत हरियाणा राज्य में पशु चिकित्सा सर्जन के 383 पद भरे जाएंगे।
हरियाणा पशु चिकित्सा सर्जन पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला/ एससी/ बीसी-ए/ बीसी-बी/ ईएसएम और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट को 250 रुपये शुल्क के रूप में देना होगा। इसके अलावा हरियाणा स्टेट के सभी दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों (न्यूनतम 40%) को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।
Also readHPSC HCS 2023 Result: हरियाणा सिविल सर्विस प्रीलिम रिजल्ट जारी, डायरेक्ट डाउनलोड लिंक
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक होना चाहिए। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद अधिनियम 1984 के अनुसार, हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद/ भारत में किसी भी पशु चिकित्सा परिषद या भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के साथ पशु चिकित्सा व्यवसायी के रूप में उम्मीदवार पंजीकृत हो।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 1 से 7 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं:
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण के बाद अंतिम चयन सूची के आधार पर किया जाएगा। एचपीएससी पशु चिकित्सा सर्जन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-9 के अनुसार 53,100 रुपये से 1,67,800 रुपये वेतन दिया जाएगा।