Rojgar Mela in Haryana: हरियाणा में आईटीआई पास युवाओं के पास नौकरी का मौका, 16 अक्टूबर से रोजगार मेला शुरू

इन रोजगार मेलों में हरियाणा के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी आईटीआई पास आउट जो इन रोजगार मेलों में चयनित होंगे, उनका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।

इन रोजगार मेलों का लक्ष्य लगभग 200 औद्योगिक इकाइयों में 10 हजार युवाओं को नौकरी देना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इन रोजगार मेलों का लक्ष्य लगभग 200 औद्योगिक इकाइयों में 10 हजार युवाओं को नौकरी देना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | October 15, 2024 | 10:51 PM IST

नई दिल्ली : हरियाणा में आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों का आयोजन 16 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में होगा। इनका लक्ष्य लगभग 200 औद्योगिक इकाइयों में 10 हजार युवाओं को नौकरी देना है।

सभी राजकीय आईटीआई के प्रिंसिपल/ग्रुप इंस्ट्रक्टर इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिकतम औद्योगिक इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित करें।

इन रोजगार मेलों में हरियाणा के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी आईटीआई पास आउट जो इन रोजगार मेलों में चयनित होंगे, उनका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।

इन जिलों में होगा आयोजन

जिला भिवानी, हिसार, झज्जर, करनाल, नूहं, महेंद्रगढ़, रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत में 16 से 29 अक्टूबर तक रोजगार मेले और कैंपस इंटरव्यू आयोजित होंगे। इसी प्रकार, जिला अंबाला, फरीदाबाद, जींद, पानीपत और सिरसा में 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तथा जिला कैथल में 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

Also read UIIC Recruitment 2024: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में 200 पदों पर आवेदन आज से शुरू; वेतन 88,000 रुपये तक

इनके अलावा, जिला चरखी दादरी में 16, 21, 22, 24 तथा 29 अक्टूबर, जिला कुरुक्षेत्र में 18, 21, 22, 24 व 28 अक्टूबर, जिला पलवल में 18, 22, 24, 28 व 29 अक्टूबर, जिला पंचकूला में 18, 23, 25 व 29 अक्टूबर, जिला यमुनानगर में 18, 22, 23, 25, 28 व 29 अक्टूबर, जिला फतेहाबाद में 16, 18, 22, 24 तथा 28 अक्टूबर, जिला गुरुग्राम में 18, 21, 23, 25 तथा 29 अक्टूबर को रोजगार मेले लगाए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications