UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 28 अक्टूबर से करें आवेदन

यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा 2024 ऑफलाइन मोड में 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें विषय ज्ञान पर आधारित 100 प्रश्न होंगे।

यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा 2024 ऑफलाइन मोड में 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | October 15, 2024 | 05:54 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने यूपी सरकार के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता/एएनएम/स्वास्थ्य कार्यकर्ता की 5272 रिक्तियों की घोषणा की है। केवल वे महिला उम्मीदवार जिन्होंने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) उत्तीर्ण की है, वे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती हैं।

यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2024 है।

Background wave

यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो 4 दिसंबर 2024 तक खुली रहेगी, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 तक है।

UPSSSC Recruitment 2024: आयुसीमा

यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

UPSSSC Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या

यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों के लिए कुल 5272 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिनमें से 4892 सामान्य चयन पद हैं और शेष 380 विशेष चयन पद हैं।

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र भरते समय सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 25 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान 27 नवंबर 2024 से पहले ऑनलाइन मोड में करना होगा।

Also read DU Faculty Recruitment 2024: डीयू में 575 फैकल्टी पदों पर भर्ती, 14 अक्टूबर से du.ac.in पर शुरू होगा आवेदन

UPSSSC Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। एएनएम प्रमाणपत्र (सहायक नर्स मिडवाइफ) रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों के लिए पात्र बनने के लिए उम्मीदवार को यूपी नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

UPSSSC Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न

यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा 2024 ऑफलाइन मोड में 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें विषय ज्ञान पर आधारित 100 प्रश्न होंगे। प्रश्न बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) प्रकार के होंगे। उम्मीदवारों को सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications