प्रशासनिक अधिकारी-स्केल 1 भर्ती 2024 के माध्यम से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में स्पेशलिस्ट के 100 और जनरलिस्ट के 100 पद भरे जाएंगे।
Abhay Pratap Singh | October 15, 2024 | 04:36 PM IST
नई दिल्ली: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) - स्केल 1 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 15 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर आखिरी तिथि 5 नवंबर या उससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में कुल 200 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से स्पेशलिस्ट और जनरलिस्ट की 100 - 100 वैकेंसी शामिल हैं। सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1,000 रुपये + जीएसटी के साथ शुल्क देना होगा। जबकि, रिजर्व कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है।
आवेदकों के पास स्नातक/ इंजीनियरिंग में डिग्री/ कॉमर्स में ग्रेजुएशन/ बैचलर डिग्री इन लॉ होना चाहिए। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एओ भर्ती 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी व शैक्षणिक योग्यता के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 30 सितंबर 2024 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नोटिस में कहा गया कि, पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 5 नवंबर है।
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में प्रशासनिक अधिकारी-स्केल 1 भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन टियर - 1 एग्जाम और टियर - 2 एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को 88,000 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं: