UPPSC PCS Exam Date 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 7-8 दिसंबर को संभावित, जिलों से मांगी गई केंद्रों की सूची

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा परीक्षा तिथि संबंधी पत्र सही है।

27 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
27 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | October 12, 2024 | 03:44 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 27 अक्टूबर को होने वाली यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब 7 और 8 दिसंबर को हो सकती है। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर परीक्षा के लिए उपलब्ध केंद्रों की सूची मांगी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अगले सप्ताह नई तिथियों की औपचारिक घोषणा कर सकता है।

आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से गुरुवार को परीक्षा केंद्र वाले जिलों को भेजे गए पत्र में इन तिथियों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है, 26 व 27 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 अब अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी।

अब यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित करने का फैसला किया गया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र सही है। पत्र के मुताबिक, परीक्षा दो पालियों में होगी।

Also readUP RO ARO Exam Pattern: यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा पैटर्न में बदलाव, 22 दिसंबर को एग्जाम

UPPSC PCS Exam Date 2024: परीक्षा का समय

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। आयोग ने सभी डीएम से 480 और 384 अभ्यर्थियों की बैठने की क्षमता वाले केंद्रों की सूची 17 अक्तूबर तक उपलब्ध कराने को कहा है।

पीसीएस-2024 के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। हालांकि आयोग की ओर से अभी नई तिथियों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक परीक्षा की बदली तिथियों की घोषणा एक सप्ताह के भीतर कर दी जाएगी।

पीसीएस परीक्षा दो दिन कराए जाने को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से आपत्ति भी जताई गई है। तर्क यह है कि दो दिन परीक्षा कराने से प्रश्नपत्र अलग-अलग होंगे। इससे अलग-अलग प्रश्नपत्रों में समान अंक निर्धारण का सवाल उठेगा। हालांकि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications