CBSE Board Exams 2026: सीबीएसई एलओसी डेटा करेक्शन विंडो कल होगी बंद, cbse.gov.in पर करें सुधार

Abhay Pratap Singh | October 26, 2025 | 12:12 PM IST | 1 min read

सीबीएसई ने बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 17 फरवरी से 15 जुलाई, 2026 तक आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई एलओसी डेटा सुधार विंडो 13 अक्टूबर को खोली गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई एलओसी डेटा सुधार विंडो 13 अक्टूबर को खोली गई थी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कल एलओसी (List of Candidates) डेटा करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। स्कूल प्राचार्य आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों की व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी में सुधार कर सकते हैं।

सीबीएसई ने यह सुधार विंडो छात्रों के नाम, माता-पिता का विवरण, जन्मतिथि और विषय सहित अन्य विवरणों में संशोधन करने के लिए खोली है। सीबीएसई एलओसी डेटा के लिए सुधार विंडो लिंक 13 अक्टूबर से उपलब्ध है और 27 अक्टूबर, 2025 को बंद कर दी जाएगी।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “यदि स्कूलों ने एलओसी में सही डेटा जमा नहीं किया है, तो उन्हें एलओसी डेटा अर्थात परीक्षार्थी का विवरण और विषय आदि को सही करने का अंतिम अवसर दिया जाता है। इसके बाद डेटा में परिवर्तन/ सुधार का कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।”

Also readJNV 9, 11 Form Correction 2025: जेएनवी 9वीं, 11वीं एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो cbseitms.nic.in पर ओपन

एलओसी डेटा सुधार प्रक्रिया का उद्देश्य परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए उम्मीदवारों की सूची में केवल छात्रों का सही डेटा भरना है। सीबीएसई ने कहा, स्कूलों या अभिभावकों द्वारा सत्यापन में किसी भी प्रकार की गलती से परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र जारी करने और शैक्षणिक दस्तावेजीकरण में समस्याएं आ सकती हैं।

सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2026 का आयोजन 17 फरवरी से 15 जुलाई, 2026 तक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा। हालांकि, पेंटिंग और ऑटोमोटिव जैसे विषयों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगी।

इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 45 लाख से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा दो-बोर्ड परीक्षा प्रणाली में कराई जाएगी। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications