Haryana Operator Recruitment 2024: हरियाणा में ऑपरेटर के 1500 पदों पर होगी भर्ती, 6 जुलाई तक करें आवेदन
हरियाणा ऑपरेटर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | July 5, 2024 | 05:31 PM IST
नई दिल्ली: नागरिक संसाधन सूचना विभाग, हरियाणा सरकार ने ऑपरेटर के 1,500 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट oprecruitment.hppa.in पर जाकर अंतिम तिथि कल यानी 6 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत अटल सेवा केंद्र में ऑपरेटर्स के पद भरे जाएंगे। अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर की नियुक्ति राज्य की सभी पंचायतों में की जाएगी। अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने वाला उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर वैकेंसी 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 25 जून से शुरू की गई है।
हरियाणा ऑपरेटर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एग्जाम में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की नियुक्ति दस्तावेज सत्यापन के बाद की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 12,600 रुपये से 25,800 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
नोटिस में कहा गया कि, पंचायत में ग्राम सचिव द्वारा किए गए कार्यों को करने के लिए और ट्रांजिक्शन आधार पर सीआरआईडी एवं एचपीपीए द्वारा किए गए कार्यों के लिए अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर्स (ASKO) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Atal Seva Kendra Operator Vacancy 2024: आवेदन कैसे करें?
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट oprecruitment.hppa.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर मेन्यूबार में “ASKO Login” पर क्लिक करें।
- इसके बाद कैंडिडेट अपनी परिवार पहचान संख्या दर्ज करें।
- अब मेंबर सिलेक्ट करके “Send OTP” पर क्लिक करें।
- ओटीपी दर्ज करें और “Validate OTP” पर क्लिक करें।
- अब, स्क्रीन पर ASKO Online Form खुल जाएगा।
- कैंडिडेट व्यक्तिगत विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस
- Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? जानें एलिजिबिलिटी, फीस
- Top Engineering Colleges in MP: मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
- JEE Main 2025 Results: जेईई मेन सेशन 1 स्टेटवाइज 100 पर्सेंटाइल लिस्ट, जानें किस राज्य से कितने टॉपर्स
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर
- Top Private Engineering Colleges in India: भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंक जानें
- CSAB ने एनआईटी में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए करीब 2,000 सीटें कीं आरक्षित, एनईयूटी श्रेणी के तहत 740
- JEE Main 2025: एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक