JoSAA Round 3 Cut-off 2024: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने जोसा राउंड 3 कटऑफ josaa.nic.in पर किया जारी

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने 4 जुलाई को JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम जारी किया था।

जोसा राउंड 3 कटऑफ संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जोसा राउंड 3 कटऑफ संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 5, 2024 | 03:57 PM IST

नई दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने आज यानी 5 जुलाई को राउंड 3 के लिए जोसा 2024 कटऑफ जारी कर दिया है। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में जोसा 2024 कटऑफ देख सकते हैं।

JoSAA कटऑफ 2024 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के रूप में उपलब्ध है। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण द्वारा आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई सहित लगभग 121 भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए JoSAA कटऑफ राउंड-वार जारी किया जाता है।

इससे पहले, राउंड 1 और राउंड 2 के लिए JoSAA 2024 कटऑफ अंक जारी कर दिए गए हैं। JoSAA 2024 कटऑफ के माध्यम से उम्मीदवार प्रवेश की अपनी संभावनाओं का पता लगा सकते हैं। प्राधिकरण की ओर से 4 जुलाई को JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा की गई थी।

Also readJoSAA Counselling 2024: जोसा राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम josaa.nic.in पर जारी, शेड्यूल जानें

JoSAA कटऑफ 2024 राउंड 3 में सभी कोटा और आरक्षण श्रेणियों के लिए संस्थानों में सभी पाठ्यक्रमों की शुरुआती और अंतिम रैंक शामिल हैं। जोसा काउंसलिंग का आयोजन 5 राउंड में किया जाएगा। जोसा काउंसलिंग राउंड 5 एनआईटी+सिस्टम के लिए आयोजित किया जाता है।

जोसा कटऑफ अंकों का निर्धारण पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या, भाग लेने वाले संस्थानों में उपलब्ध सीटों की संख्या और पिछले साल के जोसा कटऑफ के आधार पर किया जाता है। जोसा काउंसलिंग 2024 से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर प्राधिकरण की वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

JoSAA Cut-off 2024: कटऑफ कैसे जांचें?

जोसा काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन कर आसानी से जोसा कटऑफ की जांच कर सकते हैं:

  • जोसा की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर विजिट करें।
  • JoSAA सीट आवंटन परिणाम 2024 के लिए एक्टिविटी बोर्ड सेक्शन पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार JoSAA सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, राउंड संख्या, संस्थान का प्रकार, संस्थान का नाम, शैक्षणिक कार्यक्रम और सीट प्रकार/ श्रेणी का चयन करें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • JoSAA 2024 कटऑफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications