JoSAA राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
Abhay Pratap Singh | July 4, 2024 | 10:34 PM IST
नई दिल्ली: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने आज यानी 4 जुलाई को JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर JoSAA राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।
JoSAA राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। कैंडिडेट लॉगिन विंडों में पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि सहित अपने विवरण दर्ज करके जोसा राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार, सीट आवंटित छात्रों को 8 जुलाई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड करना होगा। शुल्क भुगतान से संबंधित मुद्दों का समाधान 9 जुलाई को किया जाएगा। जो छात्र बीटेक काउंसलिंग प्रक्रिया में रुचि नहीं रखते हैं और अपनी सीट वापस लेना चाहते हैं, वे 5 से 9 जुलाई के बीच सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकल सकते हैं।
JoSAA राउंड 4 और 5 सीट आवंटन परिणाम 2024 क्रमशः 10 जुलाई और 17 जुलाई को जारी किए जाएंगे। JoSAA काउंसलिंग पूरी होने के बाद सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) 17 जुलाई से 24 जुलाई तक NIT सिस्टम (NIT, IIIT, IIEST और अन्य GFTI की सीटें) में बची हुई सीटों के लिए काउंसलिंग के दो राउंड आयोजित करेगा।
जोसा राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम नीचे दिए गए चरणों की सहायता से जांच सकते हैं:
अभ्यर्थी नीचे दी गई सारणी में JoSAA राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल देख सकते हैं:
कार्यक्रम | तिथि |
---|---|
JoSAA राउंड 3 सीट आवंटन | 4 जुलाई |
ऑनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड | 4 जुलाई से 8 जुलाई तक |
शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि | 8 जुलाई |
शुल्क भुगतान से संबंधित समस्याओं का समाधान (यदि कोई हो)। प्रश्नों का उत्तर देने का अंतिम दिन | 9 जुलाई |
सीट वापसी की शुरुआत, सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलना | 5 जुलाई से 8 जुलाई |
निकासी प्रश्न का उत्तर (Withdrawal query response) | 9 जुलाई |