Trusted Source Image

Haryana HTET 2025 Registration: हरियाणा एचटेट रजिस्ट्रेशन डेट आज तक के लिए बढ़ी, bseh.org.in पर करें अप्लाई

Santosh Kumar | January 5, 2026 | 02:40 PM IST | 1 min read

एचटीईटी फॉर्म भरते समय, कैंडिडेट्स को पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन देनी होंगी और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

इच्छुक उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर अप्लाई कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इच्छुक उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर अप्लाई कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटीईटी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) ने एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 4 जनवरी से बढ़ाकर 5 जनवरी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर अप्लाई कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट अब आज आधी रात तक है। फीस का पेमेंट भी आज ही पूरा करना होगा।

एचटीईटी परीक्षा तीन लेवल पर होती है: लेवल-1 (पीआरटी: क्लास 1-5), लेवल-2 (टीजीटी: क्लास 6-8), और लेवल-3 (पीजीटी: क्लास 9-12)। एचटीईटी 2025 परीक्षा संभावित रूप से 17 और 18 जनवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।

Haryana HTET 2025 Registration: एचटीईटी आवेदन फीस

कैंडिडेट्स bseh.org.in या htet.eapplynow.com पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। फॉर्म भरते समय, कैंडिडेट्स को पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन देनी होंगी और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

आधार कार्ड जरूरी नहीं है, लेकिन इसे पहचान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। राज्य के जनरल कैटेगरी के लिए, लेवल 1 की फीस ₹1000, लेवल 2 की ₹1800 और लेवल 3 की ₹2400 है। एससी/पीएच उम्मीदवारों के लिए छूट लागू है।

Also readSBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई एससीओ के लिए आवेदन तिथि फिर बढ़ी, 996 पदों के लिए 10 जनवरी तक करें अप्लाई

HTET 2025 Registration: एग्जाम पैटर्न, पासिंग मार्क्स

हरियाणा बोर्ड द्वारा एचटीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है। इसमें ओएमआर आंसर शीट का इस्तेमाल किया जाता है। सभी सवाल मल्टीपल-चॉइस होते हैं। पेपर में 150 सवाल होते हैं। हर सवाल 1 नंबर का होता है। कुल नंबर 150 होते हैं।

कैंडिडेट्स को पेपर पूरा करने के लिए दो घंटे तीस मिनट मिलते हैं। हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को हरियाणा टीईटी 2025 एग्जाम पास करने के लिए 60% मार्क्स चाहिए।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications