Trusted Source Image

SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई एससीओ के लिए आवेदन तिथि फिर बढ़ी, 996 पदों के लिए 10 जनवरी तक करें अप्लाई

Abhay Pratap Singh | January 5, 2026 | 10:04 AM IST | 2 mins read

एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग, साक्षात्कार और सीटीसी वार्ता चरण को शामिल किया गया है।

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर 2025 आवेदन लिंक एसबीआई करियर्स पोर्टल पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर 2025 आवेदन लिंक एसबीआई करियर्स पोर्टल पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने विज्ञापन संख्या: CRPD/SCO/2025-26/17 के अंतर्गत स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (संविदा) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर 10 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 1 मई, 2025 तक स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार एसबीआई एससीओ 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण तिथि को दूसरी बार बढ़ाया गया है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई थी।

एसबीआई एससीओ रजिस्ट्रेशन फीस 2025 के रूप में अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग वर्ग (PwBD) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

Also readSBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट कब आएगा, संभावित कट-ऑफ और अन्य विवरण जांचें

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, साक्षात्कार और सीटीसी वार्ता के आधार पर किया जाएगा। स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 996 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसमें वीपी वेल्थ (एसआरएम) के 506 पद, एवीपी वेल्थ (आरएम) के 206 पद और कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 284 पद शामिल हैं।

उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 मई 2025 से की जाएगी। पद के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु अलग-अलग मांगी गई है। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार एसबीआई करियर्स पोर्टल पर उपलब्ध एसबीआई एससीओ नोटिफिकेशन 2025 जांच सकते हैं।

SBI SCO Recruitment 2025 Apply Online: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं:

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध करियर टैब पर क्लिक करें।
  • अब, एसबीआई एससीओ पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें, शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications