SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट कब आएगा, संभावित कट-ऑफ और अन्य विवरण जांचें

Abhay Pratap Singh | December 29, 2025 | 04:35 PM IST | 2 mins read

एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एसबीआई क्लर्क 2025 मुख्य परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसबीआई क्लर्क 2025 मुख्य परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा क्लर्क (जूनियर एसोसिएट – कस्टमर सर्विस एंड सेल्स) मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम जनवरी 2026 में जारी किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.bank.in पर जाकर एसबीआई क्लर्क मेन्स 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एसबीआई क्लर्क 2025 मुख्य परीक्षा 21 नवंबर को देशभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी।

SBI Clerk Mains Expected Cut Off 2025: संभावित कट-ऑफ

रिपोर्ट के अनुसार, एसबीआई क्लर्क मेन्स 2025 का संभावित कट-ऑफ 86 से 73 के बीच रहने की उम्मीद है। एसबीआई क्लर्क मेन्स कटऑफ अंक का निर्धारण रिक्तियों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या और पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंक के आधार पर किया जाता है।

Also readBOI Apprentice Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क जानें

एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 6,589 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए एसबीआई करियर्स पोर्टल पर विजिट करें।

एसबीआई क्लर्क पद पर चयनित कैंडिडेट की बेसिक सैलरी 26,730 रुपये है, जिसमें ग्रेजुएट उम्मीदवारों को दो अतिरिक्त इंक्रीमेंट का फायदा मिलता है। भत्ते के बाद कुल सैलरी करीब 45,888 रुपये होती है। कटौतियों के बाद उम्मीदवार को प्रति माह लगभग 39,529 रुपये इन-हैंड वेतन दिया जाता है।

SBI Clerk Mains 2025 Result: डाउनलोड चरण

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क मेन्स 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, “करियर” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • “जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता एवं बिक्री) भर्ती” लिंक के अंतर्गत ‘मुख्य परीक्षा परिणाम’ पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण की सहायता से रिजल्ट जांचें और डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications