CUH PhD Admission 2025: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि 17 सितंबर

Abhay Pratap Singh | September 5, 2025 | 10:39 PM IST | 2 mins read

होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग और फार्मास्युटिकल विज्ञान में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूएच पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होना होगा।

सीयूएच पीएचडी प्रवेश 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीयूएच पीएचडी प्रवेश 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUH) ने पीएचडी प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuhadm.samarth.edu.in के माध्यम से सीयूएच पीएचडी प्रवेश 2025 के लिए अंतिम तिथि 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, NET/ GPAT/ GATE/ CEED उत्तीर्ण अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे। चयन के लिए प्रवेश परीक्षा को 70% और साक्षात्कार एवं मौखिक परीक्षा को 30% का वेटेज दिया जाएगा।

नोटिस में कहा गया कि, “एक से अधिक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन पत्र भरना होगा तथा फॉर्म जमा करने के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।”

सीयूएच ने आधिकारिक सूचना में कहा कि, होटल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग और फार्मास्युटिकल विज्ञान में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूएच पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होना होगा।

सीयूएच पीएचडी प्रवेश पंजीकरण के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपए है। एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान में छूट दी गई है। सीयूएच के विभिन्न पीएचडी विभागों में प्रवेश के लिए कुल 238 सीटें उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए सीयूएच की वेबसाइट cuh.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

Also readNew GST Rates: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में फैसला, एजुकेशनल मैटेरियल्स पर नहीं लगेगा टैक्स

CU Haryana PhD Admission 2025: सीयूएच पीएचडी प्रवेश 2025 कार्यक्रम

उम्मीदवार नीचे सारणी में सीयू हरियाणा पीएचडी प्रवेश 2025 शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथि
साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची का प्रदर्शन18 सितंबर, 2025
5 पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र
18 सितंबर, 2025
सीयूएच पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम डेट22 सितंबर, 2025
प्रवेश परीक्षा का परिणाम की तिथि22 सितंबर, 2025
काउंसलिंग शेड्यूल
कॉलेज रिपोर्टिंग
23 से 25 सितंबर, 2025 तक
कैटेगरी-वाइज अलॉटमेंट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 25 सितंबर, 2025
दस्तावेज सत्यापन और शुल्क जमा करने की तिथि26 से 29 सितंबर, 2025
रिक्त सीटों पर प्रवेश (यदि हो तो)
रिक्त सीट का प्रदर्शन
30 सितंबर, 2025
प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन30 सितंबर, 2025
कक्षाओं की शुरुआत1 अक्टूबर, 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications