Haryana Board Exams 2026: अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए आवेदन जारी, जानें लास्ट डेट

Santosh Kumar | December 11, 2025 | 01:43 PM IST | 1 min read

हरियाणा बोर्ड 2026 का टाइमटेबल जल्द ही जारी किया जाएगा। एचबीएसई डेटशीट 2026 ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org पर अपलोड की जाएगी।

बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आवेदन फॉर्म जारी किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आवेदन फॉर्म जारी किया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आवेदन फॉर्म जारी किया है, जिसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र फरवरी-मार्च 2026 में होने वाली परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। बोर्ड ने आवेदन डेट से संबंधित अधिसूचना जारी की है।

फरवरी/मार्च 2026 में सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और संबंधित परीक्षाओं में शामिल होने वाले गैर-सरकारी, अस्थायी रूप से मान्यता प्राप्त स्कूलों, गुरुकुलों और विद्यापीठों के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखें बदल दी गई हैं।

अधिसूचना के अनुसार, 10 से 21 दिसंबर तक बिना लेट फीस के एप्लीकेशन जमा किए जा सकते हैं। 22 से 25 दिसंबर तक ₹100 की लेट फीस के साथ और 26 से 29 दिसंबर तक ₹300 की लेट फीस के साथ आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

Also readRBSE 10th, 12th Date Sheet 2026 LIVE: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं का टाइमटेबल जल्द, जानें अपडेट, डेटशीट लिंक

छात्र 30 दिसंबर, 2025 से 2 जनवरी, 2026 तक ₹1000 की लेट फीस के साथ एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। बाकी सभी नियम पहले जैसे ही रहेंगे। किसी भी मदद के लिए, छात्र हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं

हरियाणा बोर्ड 2026 का टाइमटेबल जल्द ही जारी किया जाएगा। एचबीएसई डेटशीट 2026 ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org पर पब्लिश की जाएगी। सरकारी स्कूल के छात्र 16 दिसंबर तक लेट फीस के साथ अप्लाई कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications