GSEB SSC HSC Supplementary 2024: गुजरात बोर्ड एसएससी-एचएससी सप्लीमेंट्री डेटशीट जारी, gseb.org से करें चेक

जीएसईबी ने बताया कि 12वीं विज्ञान की सप्लीमेंट्री परीक्षा में दो खंड होंगे। प्रश्न पत्र के भाग ए में 50 अंकों के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और अवधि 60 मिनट होगी। भाग बी में 50 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे और इसकी अवधि 120 मिनट होगी।

गुजरात बोर्ड एसएससी-एचएससी सप्लीमेंट्री डेटशीट 2024 जारी कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गुजरात बोर्ड एसएससी-एचएससी सप्लीमेंट्री डेटशीट 2024 जारी कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 31, 2024 | 12:13 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीबीएसएचएसई) ने गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जीएसईबी एसएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 24 जून से 4 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, जबकि गुजरात बोर्ड एचएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा साइंस स्ट्रीम के लिए 24 जून से 3 जुलाई तक होगी, जबकि कक्षा 12वीं की सामान्य और व्यावसायिक स्ट्रीम की परीक्षाएं क्रमशः 6 जुलाई और 3 जुलाई तक जारी रहेंगी।

GSEB HSC 2024: परीक्षा पैटर्न

जीबीएसएचएसई ने बताया कि 12वीं साइंस की सप्लीमेंट्री परीक्षा में दो खंड होंगे। प्रश्न पत्र के भाग ए में 50 अंकों के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और अवधि 60 मिनट होगी। भाग बी में 50 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे और इसकी अवधि 120 मिनट होगी। कंप्यूटर शिक्षा परीक्षा केवल ओएमआर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी।

GSEB SSC 2024: परीक्षा पैटर्न

जीएसईबी कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर जिनमें 30 अंक होंगे, बाकी सभी प्रश्न पत्र 80 अंकों के होंगे। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगा और छात्रों को सुबह 10 बजे से 10:15 बजे तक 15 मिनट का पढ़ने का समय मिलेगा। 30 अंकों की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

गुजरात बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में उल्लिखित विषय कोड संख्या को अपनी मुख्य उत्तर पुस्तिका पर विषय के नाम के सामने लिखना होगा, लेकिन उत्तर पुस्तिका के मुख्य पेज पर कोई पहचान चिह्न नहीं बनाना होगा।

गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं की संगीत थ्योरी परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगा, जबकि हेल्थकेयर, रिटेल, ब्यूटी एंड वेलनेस, कृषि, परिधान मेकअप और गृह साज-सज्जा, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी विषयों की परीक्षा 10:30 से 11:45 बजे तक होगी। कंप्यूटर इंट्रोडक्शन विषय की थ्योरी परीक्षा ओएमआर उत्तर पुस्तिका से सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Also read BSEB Scrutiny 2024: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं विशेष और कंपार्टमेंट स्क्रूटनी के लिए 2 जून से करें आवेदन

गुजरात बोर्ड की तरफ से सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 मार्च से 22 मार्च, 2024 तक आयोजित की थी। जीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा 2024 के लिए 7,53,552 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,36,009 छात्र परीक्षा के दौरान उपस्थित थे।

गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 65.58% रहा है। इसमें लड़कियां 64.66% और लड़के 66.32% उत्तीर्ण हुए हैं। जीएसईबी ने विज्ञान, सामान्य, व्यावसायिक और संस्कृत मध्यमा स्ट्रीम के लिए एचएस परिणाम घोषित कर दिया है। जीएसईबी एचएससी विज्ञान परीक्षा में कुल 1,11,132 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 91,625 छात्र उत्तीर्ण हुए।

जीएसईबी के अनुसार, 90.11% छात्रों ने गुजरात एचएस विज्ञान ग्रुप ए परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 78.34% ने ग्रुप बी में परीक्षा उत्तीर्ण की। ग्रुप ए और बी में, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 68.42% है। जीएसईबी 12वीं की परीक्षाएं 11 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications