बीएसईबी हाई स्कूल, इंटरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंट के लिए स्क्रूटनी आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट intermediate.bsebscrutiny.com पर जाकर भर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | May 31, 2024 | 10:45 AM IST
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना (बीएसईबी) की ओर से बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए पंजीकरण विंडो 2 जून को खोली जाएगी। बीएसईबी 10वीं व 12वीं विशेष, कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे।
छात्र बीएसईबी मैट्रिक, इंटरमीडिएट स्क्रूटनी फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट intermediate.bsebscrutiny.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में भर सकेंगे। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी 2024 आवेदन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
बीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं उत्तर पुस्तिका स्क्रूटनी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2024 तय की गई है। बिहार बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंट स्क्रूटनी आवेदन फॉर्म से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर विजिट कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटरमीडिएट स्पेशल एवं कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2024 के किसी एक या एक से अधिक विषयों के लिए अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 120 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
बताया गया कि बीएसईबी विशेष एवं कंपार्टमेंट स्क्रूटनी 2024 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क का भुगतान करने वाले आवेदकों की उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा समिति द्वारा की जाएगी। यदि जांच के बाद अंकों में कमी आती है, तो संशोधित अंक ही मान्य होंगे।
इसके अलावा, यदि उत्तर पुस्तिका स्क्रूटनी में प्राप्त अंक पहले से दर्ज अंकों से अधिक हैं, तो अधिक अंक ही मान्य होंगे। स्क्रूटनी के बाद अपडेट किए गए अंक ऑनलाइन मोड के जारी किए जाएंगे। बीएसईबी ने 29 मई को मैट्रिक, इंटरमीडिएट स्पेशल और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए हैं।