BSEB Compartment Results 2024: बिहार 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट results.biharboardonline.com पर जारी

बीएसईबी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 4 से 11 मई तक आयोजित की गई थी। इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की गई थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थी।

बीएसईबी 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
बीएसईबी 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट 2024 जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | May 29, 2024 | 12:29 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा और इंटरमीडिएट विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षाओं में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल कोड, रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा, जबकि मैट्रिक के विद्यार्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं स्कोरकार्ड 2024 में छात्र का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और स्कूल का नाम, विषय-वार अंक, कुल अंक, प्रतिशत, परिणाम की स्थिति, डिवीजन या ग्रेड जैसे विवरण होंगे। बीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंटल रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है। छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट प्राप्त करनी होगी।

छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (ओएफएसएस) के माध्यम से इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वालों को अपने प्रवेश की पुष्टि के लिए अपनी उत्तीर्ण मार्कशीट जमा करनी होगी।

बता दें कि बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 मई से 11 मई, 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि बिहार बोर्ड इंटर-कम्पार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई, 2024 तक दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से और दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई थी।

Also read BPSSC SI PET Admit Card 2024: बीपीएसएससी एसआई पीईटी एडमिट कार्ड bpssc.bih.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलो

BSEB Compartment Results 2024: डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
  • अब अब कक्षा के अनुसार रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
  • बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
  • अब रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications