BPSSC SI PET Admit Card 2024: बीपीएसएससी एसआई पीईटी एडमिट कार्ड bpssc.bih.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Saurabh Pandey | May 29, 2024 | 11:48 AM IST | 2 mins read

बीपीएसएससी एसआई पीईटी जून 2024 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य आयोग में पुलिस उप-निरीक्षकों की कुल 1275 रिक्तियों को भरना है।

बीपीएसएससी एसआई पीईटी एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
बीपीएसएससी एसआई पीईटी एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने बिहार सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने बीपीएसएससी एसआई (मेन्स) लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अब बीपीएसएससी एसआई पीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार बीपीएसएससी एसआई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं। बीपीएसएससी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बीपीएसएससी एसआई पीईटी 2024 जून के दूसरे सप्ताह में पटना में आयोजित होने वाली है।

Also read AFCAT Registration 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण कल से शुरू, पात्रता और आवेदन लिंक जानें

BPSSC SI PET Admit Card 2024: डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर बीपीएसएससी एसआई पीईटी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर जाएं।
  • अब, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • बीपीएसएससी एसआई पीईटी एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

जिन उम्मीदवारों को वेबसाइट से बीपीएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है, वे अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से 7 जून 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के कार्यालय, हार्डिंग रोड, पटना-800001 से प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य बिहार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की कुल 1,275 रिक्तियों को भरना है।

आयोग ने उन दस्तावेजों की एक सूची भी जारी की है जिन्हें उम्मीदवारों को बीपीएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड 2024 के साथ लेकर जाना होगा। इनमें एक वैध फोटो पहचान प्रमाण, स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और बिहार राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं।

बीपीएसएससी एसआई पीईटी के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना बिहार पुलिस एसआई पीईटी हॉल टिकट 2024 परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा। अधिकारियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के दिन वैध पहचान प्रमाण के साथ प्रवेश पत्र के बिना उम्मीदवारों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगा दी है। एडमिट कार्ड में पीईटी परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे तारीख, समय, स्थान आदि शामिल होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications