GSEB HSC Science Answer Key 2024: जीएसईबी 12वीं साइंस परीक्षा के लिए आंसर की gseb.org पर जारी, डाउनलोड करें

गुजरात बोर्ड इंटरमीडिएट विज्ञान प्रारंभिक उत्तर कुंजी के खिलाफ अभ्यर्थी शुल्क भुगतान के साथ 30 मार्च 2024 तक आपत्तियां उठा सकते हैं।

जीएसईबी एचएससी प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ प्रति प्रश्न 500 रुपये आपत्ति शुल्क लिया जाएगा। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)
जीएसईबी एचएससी प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ प्रति प्रश्न 500 रुपये आपत्ति शुल्क लिया जाएगा। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | March 27, 2024 | 06:56 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीबीएसएचएसई) ने आज यानी 27 मार्च को कक्षा 12वीं साइंस परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी 2024 जारी कर दी है। छात्र जीएसईबी एचएससी उत्तर कुंजी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

जीएसईबी कक्षा 12वीं विज्ञान बोर्ड परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए छात्र प्रोविजन आंसर की के खिलाफ 30 मार्च शाम 6 बजे तक आपत्तियां उठा सकते हैं। अभ्यर्थियों को गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस एग्जाम आंसर की के खिलाफ चुनौती दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

छात्रों को सहायक दस्तावेजों के साथ अपनी आपत्तियां और भुगतान किए गए चालान की एक प्रति दी गई ईमेल आईडी gsebsciencekey2024@gmail.com पर भेजनी होगी। गुजरात बोर्ड ने बताया कि छात्र द्वारा उठाई गई चुनौती सही होने पर प्रश्न के लिए भुगतान किया गया शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

Also readGUJCET Hall Ticket 2024: गुजरात सीईटी एडमिट कार्ड gujcet.gseb.org पर जारी, 31 मार्च को होगी परीक्षा

बोर्ड ने जारी सूचना में बताया कि, “विज्ञान स्ट्रीम गणित (050), रसायन विज्ञान (052), भौतिक विज्ञान (054), लाइफ साइंस (056) के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। कक्षा 12वीं साइंट प्रोविजन आंसर की गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई।”

GSEB HSC Science Answer Key 2024: डाउनलोड करें

गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा 2024 में शामिल छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर प्रारंभिक आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:

  • गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
  • जीएसईबी एचएससी उत्तर कुंजी 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
  • उम्मीदवार इसे जांचें और पीडीएफ फाइन डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए छात्र प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
  • शुल्क का भुगतान करके उम्मीदवार आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

बोर्ड बैंक अकाउंट नंबर:

छात्रों को गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने के शुल्क का भुगतान चालान के रूप में करना होगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर ‘32486808948’ और पैन नंबर ‘AAALS0329Q’ जारी किया है। चालान के अतिरिक्त अन्य मोड में शुल्क भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications