CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी के लिए करेक्शन विंडो 2 अप्रैल को खुलेगी, उम्मीदवार कर सकेंगे वांछित बदलाव

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी है।

सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन सुधार विंडो की अंतिम तिथि 3 अप्रैल है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन सुधार विंडो की अंतिम तिथि 3 अप्रैल है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 27, 2024 | 06:05 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (सीयूईटी यूजी 2024) के लिए आवेदन सुधार विंडो 2 अप्रैल को खोली जाएगी। सीयूईटी यूजी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर करेक्शन कर सकेंगे।

सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन सुधार विडों बंद करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित की गई है। उम्मीदवार इस तिथि तक आवेदन पत्र में वांछित बदलाव कर सकेंगे। हालाँकि, कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर, मेल आईडी, स्थायी एवं पत्राचार पता बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एनटीए ने हाल ही में सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। वहीं, उम्मीदवारों के लिए इससे पहले आवेदन सुधार विडों की तिथि 28 और 29 मार्च तय निर्धारित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readCUET UG 2024: सीयूईटी यूजी पंजीकरण की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 31 मार्च तक आवेदन का मौका

अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2024 के दौरान फोटो और दस्तावेजों सहित अन्य जानकारी में बदलाव कर सकेंगे। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई तक हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं, इस वर्ष सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र भरने के लिए छात्र केवल 6 विषयों का चयन कर सकेंगे।

CUET UG एग्जाम 2024 का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, असमिया, बंगाली, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं के लिए किया जाएगा। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा तीन पालियों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी यूजी में शामिल दो नए विषय-

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी में दो नए विषय फैशन स्टडीज और टूरिज्म को शामिल किया। अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी आवेदन सुधार विंडो ओपन होने के बाद इन दोनों विषयों को जोड़ सकेंगे। सुधार अवधि के दौरान उम्मीदवारों को अतिरिक्त विषयों के चयन के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications