NID BDes DAT 2024 Prelims Result: एनआईडी बीडिज डीएटी प्री रिजल्ट 28 मार्च को नहीं होगा जारी, नई तिथि जानें

एनआईडी बीडीएस डीएटी 2024 प्रारंभिक परीक्षा में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

एनआईडी बीडिज डीएटी मुख्य परीक्षा 27 और 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एनआईडी बीडिज डीएटी मुख्य परीक्षा 27 और 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 27, 2024 | 05:05 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने एनआईडी बीडिज डीएटी प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 घोषित करने की तिथि में बदलाव किया है। नए शेड्यूल के अनुसार, एनआईडी बीडीएस डीएटी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 अब 4 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इससे पहले एनआईडी बीडीएस डीएटी प्री रिजल्ट 28 मार्च को जारी किया जाना था।

एनआईडी बीडीएस डीएटी प्रीलिम्स एग्जाम 2024 में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। एनआईडी बीडिज डीएटी प्री एग्जाम में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे।

NID BDes DAT 2024 प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट अभ्यर्थी दोबारा जांच के लिए अनुरोध कर सकते हैं। एनआईडी बीडीएस डीएटी 2024 मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 और 28 अप्रैल को किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए एनआईडी बीडिज डीएटी मेन एडिमट कार्ड 14 अप्रैल को जारी होगा।

Also readJMI Entrance Test 2024: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा तारीखों में बदलाव

राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) ने कहा कि एनआईडी बीडिज डीएटी 2024 मेरिट सूची तैयार करने के लिए प्रीलिम्स और मेन एग्जाम के लिए वेटेज मानदंड बाद में घोषित किए जाएंगे। नवीनत अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एनआईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

NID BDes DAT Prelims Result 2024: डाउनलोड करें

अभ्यर्थी आधिकारिक घोषणा के बाद 4 अप्रैल को निम्नलिखित चरणों का पालन कर प्रीलिम्स रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nid.edu पर विजिट करें।
  • होमपेज पर, ‘B.Des DAT Prelims Result’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर ‘एनआईडी बीडीएस डीएटी प्रीलिम्स एग्जाम 2024’ प्रदर्शित होगा।
  • अभ्यर्थी इसे जांचें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

डीएटी प्रीलिम्स टाई ब्रेक नियम के अनुसार, पार्ट बी में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को उच्च रैंक दी जाएगी। बीडिज डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन अहमदाबाद, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और असम स्थित परिसरों में एनआईडी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications