JMI Entrance Test 2024: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा तारीखों में बदलाव

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस के माध्यम से जेएमआई प्रवेश परीक्षा 2024 की तारीखों में बदलाव की जानकारी दी है।

लोकसभा चुनाव के चलते जामिया मिल्लिया इस्लामिया के यूजी और पीजी एट्रेंस टेस्ट की तारीखों में बदलाव। (आधिकारिक वेबसाइट)लोकसभा चुनाव के चलते जामिया मिल्लिया इस्लामिया के यूजी और पीजी एट्रेंस टेस्ट की तारीखों में बदलाव। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | March 27, 2024 | 05:04 PM IST

नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए अपनी प्रवेश परीक्षाएं लोकसभा चुनावों की तारीखों के चलते स्थगित कर दी हैं। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय अब 9, 10 और 11 जून, 2024 को जेएमआई प्रवेश 2024 का आयोजन करेगा। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, जेएमआई प्रवेश परीक्षा 2024 तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।

जेएमआई विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस के माध्यम से जेएमआई प्रवेश परीक्षा 2024 की तारीखों के पुनर्निर्धारण की सूचना दी। उम्मीदवार जो जेएमआई प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी देख सकते हैं। पिछले कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षाएं 24, 25 और 26 मई को आयोजित होने वाली थीं। हालांकि, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

विषय कोड

कोर्स का नाम

नई तारीख

दिन

समय

M08

एम.ए. (इकॉनोमिक्स)

09-06-2024

रविवार

9:30 बजे से 11:30 बजे तक

M15

एम.ए (अप्लाइड सायकॉलोजी)

09-06-2024

रविवार

11:30 बजे से 1:00 बजे तक

D01

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग

09-06-2024

रविवार

2:30 बजे से 4:30 बजे तक

M55

एमबीए, एमबीए (आईबी) एमबीए (एंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस)

09-06-2024

रविवार

2:30 बजे से 5:30 बजे तक

B22

बीएड.

10-06-2024

सोमवार

10 बजे से 1:00 बजे तक

M14

एमए (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट)

10-06-2024

सोमवार

2:30 बजे से 4:00 बजे तक

M01

एमए (अरबी)

10-06-2024

सोमवार

2:30 बजे से 4:00 बजे तक

M13

एमए (सोशल वर्क)

11-06-2024

मंगलवार

9:30 बजे से 11:00 बजे तक

M05

एमए (अंग्रेजी

11-06-2024

मंगलवार

11:30 बजे से 1:00 बजे तक

B39

बीएससी (एयरोनॉटिक्स)

11-06-2024

मंगलवार

11:30 बजे से 1:00 बजे तक

M54

एमसीए

11-06-2024

मंगलवार

2:30 बजे से 4:00 बजे तक

M06

एमए (इतिहास)

11-06-2024

मंगलवार

2:30 बजे से 4:00 बजे तक


Also read JMI Short-Term Skill Based Courses: जामिया मिलिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications