इग्नू जून टीईई 2024 जिन छात्रों ने जुलाई 2023 सत्र में यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण कराया है वे पात्र होंगे।
Saurabh Pandey | March 27, 2024 | 03:18 PM IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की तरफ से ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए जून सत्रांत परीक्षा (टीईई 2024) 1 जून से शुरू होगी। इग्नू जून टीईई 2024 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से 31 मार्च तक जमा करना होगा। इसके बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।
मुक्त विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष से पाठ्यक्रम के प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल कंपोनेंट के लिए प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन और प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क लागू किया है। इसलिए, जनवरी 2023 प्रवेश चक्र और उसके बाद के छात्रों को इस पोर्टल में टीईई के साथ प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
उम्मीदवारों को थ्योरी और प्रैक्टिकल कोर्स के लिए प्रति कोर्स 200 रुपये का भुगतान करना होगा। 1 अप्रैल से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से 1100 रुपये विलंब शुल्क शुल्क लिया जाएगा। 4 क्रेडिट तक की प्रैक्टिकल परीक्षा फीस 300 रुपये और 5 क्रेडिट से ऊपर 500 रुपये प्रति कोर्स है।
जिन छात्रों ने जुलाई 2023 सत्र में स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, कार्यक्रमों में प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण कराया है, वे इग्नू टीईई जून सत्र की परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। जो छात्र पिछले सेमेस्टर या वर्ष के लिए दिसंबर टीईई 2023 में उपस्थित हुए हैं, लेकिन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख तक उनका परिणाम घोषित नहीं हुआ है, वे आवेदन कर सकते हैं।
Also read CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी पंजीकरण की लास्ट डेट आगे बढ़ी, 31 मार्च तक आवेदन का मौका
इग्नू टीईई 2024 | डेट |
---|---|
पंजीकरण शुरू | 1 मार्च 2024 |
बिना विलंब शुल्क के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | 31 मार्च शाम 6 बजे तक |
विलंब शुल्क के साथ इग्नू टीईई पंजीकरण | 1 अप्रैल 2024 |
विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण करने की आखिरी डेट | 30 अप्रैल 2024 शाम 6 बजे तक |
परीक्षा शुरू | 1 जून 2024 |