JMI Short-Term Skill Based Courses: जामिया मिलिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू

Saurabh Pandey | March 26, 2024 | 04:59 PM IST | 1 min read

जेएमआई के स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। पाठ्यक्रम, फीस, मोड और समय के बारे में जानकारी दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शॉर्ट टर्म कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शाम के बैच के साथ ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है। इन पाठ्यक्रमों में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल, 2024 तक या उससे पहले अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शुरू किए गए ये कोर्सेज कामकाजी लोगों के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन कोर्सेज में समय का विशेष ध्यान रखा गया है। कुछ कोर्सेज ऑनलाइन होंगे, तो कुछ ऑफलाइन तैयार किए गए हैं।

स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म कोर्सेज

कोर्स

मोड

समय

फीस

बेसिक ऑफ डिजिटल मार्केटिंग

ऑनलाइन

सोमवार से गुरुवार (1 घंटे) तीन महीने 50 घंटे (शाम)

5000

परफॉर्मेंस मार्केटिंग (गूगल एड, फेसबुक,इंस्टाग्राम एड, अन्य)

ऑनलाइन

सोमवार से गुरुवार (1 घंटे) तीन महीने 50 घंटे (शाम)

5000

बेसिक ऑफ पायथन

ऑनलाइन

सोमवार से गुरुवार (1 घंटे प्रतिदिन) तीन महीने (शाम)

8000

डाटा साइंस, बेसिक लेवल

ऑनलाइन

सोमवार से गुरुवार (2 घंटे प्रतिदिन) तीन महीने (शाम)

15000

एआई, एमएल बेसिक लेवल

ऑनलाइन

सोमवार से गुरुवार (2 घंटे प्रतिदिन) तीन महीने (शाम)

15000

साइबर सिक्योरिटी

ऑनलाइन

सोमवार से गुरुवार (2 घंटे प्रतिदिन) तीन महीने (शाम)

8000

एथिकल हैकिंग

ऑनलाइन

सोमवार से गुरुवार (2 घंटे प्रतिदिन) तीन महीने (शाम)

10,000

वीडियो एंड स्टिल फोटोग्राफी

ऑफलाइन

गुरुवार-शनिवार (6 महीने) (शाम)

12,000

ऑडियो एवं वीडियो एडिटिंग

ऑनलाइन

सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन (3 माह) (शाम)

5000

लिंकडेन मार्केटिंग

ऑनलाइन

सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन) (3 माह) (शाम

5000

यूआई/यूएक्स

ऑनलाइन

सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन) (3 माह) (शाम

15000

एक्सल शुरुआती स्तर

ऑनलाइन

सोमवार से शुक्रवार (1 घंटा/दिन) (3 महीने) (60 घंटे)

5000

एडवांस्ड एक्सल

ऑनलाइन

सोमवार से शुक्रवार (1 घंटा/दिन) (3 महीने) (60 घंटे)

8000
बेसिक ऑफ फैशन डिजाइनिंगऑफलाइनसोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन) (6 महीने)10000
एडवांस्ड फैशन डिजाइनिंगऑफलाइनसोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन) (6 महीने)15000
बेकरी प्रशिक्षणऑफलाइनसोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन) (3 महीने)3000
एडवांस्ड बेकरी प्रशिक्षणऑफलाइनसोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन) (3 महीने)6000
सिलाई और कढ़ाई़ऑफलाइनसोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन) (3 महीने)3000
एडवांस्ड सिलाई एवं कढ़ाईऑफलाइनसोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन) (3 महीने)6000

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications