GATE Admit Card 2025: 'इडली चटनी नो सांभर' वाले वायरल गेट एडमिट कार्ड ईमेल का आईआईटी रुड़की ने दिया जवाब

संस्थान की ओर से भेजे गए संदेश में लिखा था, "डियर इडली चटनी नो सांभर" जिसे लोगों ने खूब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

शेड्यूल के अनुसार, गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
शेड्यूल के अनुसार, गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | January 9, 2025 | 08:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने हाल ही में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से एडमिट कार्ड साझा किए। इस दौरान संस्थान की ओर से कुछ उम्मीदवारों को ईमेल पर 'इडली चटनी नो सांभर' कहकर संबोधित किया गया। जो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। अब इस पूरे मामले पर आईआईटी रुड़की ने प्रतिक्रिया दी है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, संस्थान ने जारी बयान में कहा है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई छात्रों को गलत ईमेल शुभकामनाएं मिलीं। बता दें कि आईआईटी रुड़की ने 7 जनवरी को गेट एडमिट कार्ड जारी किया था।

GATE Admit Card 2025: संस्थान ने स्वीकार की गलती

आईआईटी रुड़की द्वारा बल्क मेलिंग प्रक्रिया के दौरान, संचालन संस्था ने गलती से छात्रों को गलत ईमेल ग्रीटिंग भेज दिया। जिन उम्मीदवारों को गलत ईमेल मिले, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें साझा कीं।

बाद में आईआईटी रुड़की ने माना कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ आवेदकों को गलत ईमेल ग्रीटिंग प्राप्त हुई थी। समस्या का समाधान कर दिया गया और सही नामों के साथ ईमेल भेजे गए तथा खेद प्रकट किया गया।

Also readGATE Admit Card 2025: गेट एडमिट कार्ड gate2025.iitr.ac.in पर जारी, 1 फरवरी से एग्जाम, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

GATE 2025 Admit Card: गेट एग्जाम डेट 2025

बता दें कि संस्थान की ओर से भेजे गए संदेश में लिखा था, "डियर इडली चटनी नो सांभर" जिसे लोगों ने खूब शेयर किया और देखा। कई लोगों ने इस संदेश को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।

गेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। गेट 2025 परीक्षा 2 शिफ्ट में आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित की जाएगी।

शेड्यूल के अनुसार, गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। सुबह का सत्र सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications