GATE 2025: गेट के बाद नौकरी के अवसर क्या हैं ? टेस्ट पेपर सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, एग्जाम शेड्यूल जानें

GATE 2025 में कुल 30 पेपर हैं। उम्मीदवारों को 2 पेपर चुनने की अनुमति होगी। गेट परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। गेट परीक्षा 2025 में तीन प्रकार मल्टीपल चॉइस क्वैश्चन (MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट क्वैश्चन (MSQ), और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न होंगे।

GATE 2025 हॉल टिकट में यदि कुछ विसंगति मिलती है, तो उन्हें तुरंत GATE प्रशासन निकाय से संपर्क करना चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)
GATE 2025 हॉल टिकट में यदि कुछ विसंगति मिलती है, तो उन्हें तुरंत GATE प्रशासन निकाय से संपर्क करना चाहिए। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | January 7, 2025 | 03:20 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 परीक्षा आयोजित कर रहा है। गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। आईआईटी रूड़की ने 7 जनवरी 2025 को GATE 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जारी कर दिया है।

GATE 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी नामांकन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना आवश्यक होगा।

GATE 2025: परीक्षा पाली

गेट 2025 कुल 30 टेस्ट पेपर के लिए आयोजित किया जाएगा। GATE 2025 परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। GATE 2025 परीक्षा समय के अनुसार पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

GATE 2025: गेट टेस्ट पेपर, कोड

गेट टेस्ट पेपर अंग्रेजी भाषा में होंगे। GATE 2025 का प्रत्येक पेपर कुल 100 अंकों का है, जनरल एप्टीट्यूड (GA) सभी पेपरों (15 अंकों) के लिए सामान्य है, और बाकी पेपर संबंधित टेस्ट पेपर पाठ्यक्रम (85 अंक) को कवर करता है।

टेस्ट पेपर

कोड

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

(AE)

भूविज्ञान और भूभौतिकी

(GG)

कृषि इंजीनियरिंग

(AG)

इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग

(IN)

आर्किटेक्टर एंड प्लानिंग

(AR)

गणित

(MA)

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग

(BM)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग

(ME)

जैव प्रौद्योगिकी बीटी

(BT)

खनन इंजीनियरिंग

(MN)

सिविल इंजीनियरिंग

(CE)

मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग

(MT)

केमिकल इंजीनियरिंग

(CH)

नवल आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग

(NM)

कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी

(CS)

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग

(PE)

रसायन विज्ञान

(CY)

भौतिकी

(PH)

डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

(DA)

प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग

(PI)

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग

(EC)

सांख्यिकी

(ST)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

(EE)

टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और फाइबर साइंस

(TF)

पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग

(ES)

इंजीनियरिंग साइंसेज एक्सई

(XE)

पारिस्थितिकी और विकास

(EY)

मानविकी और सामाजिक विज्ञान

(XH)

GATE 2025 : परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम

GATE 2025 में कुल 30 पेपर हैं। उम्मीदवारों को 2 पेपर चुनने की अनुमति होगी। गेट परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी। गेट परीक्षा 2025 में तीन प्रकार मल्टीपल चॉइस क्वैश्चन (MCQ), मल्टीपल सेलेक्ट क्वैश्चन (MSQ), और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न होंगे।

मल्टीपल सेलेक्ट क्वैश्चन और न्यूमेरिकल आंसर टाइप प्रश्न में गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। हालांकि, 1 अंक वाले एमसीक्यू के लिए, गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा। 2 अंक वाले एमसीक्यू के मामले में, प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 2/3 अंक काटा जाएगा।

GATE 2025 : परीक्षा शेड्यूल

दिन, तारीख
समय पाली
टेस्ट पेपर
शनिवार, 1 फरवरी 2025
सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे (पहली पाली)
CS1, AG, MA

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे (दूसरी पाली)
CS2, NM, MT, TF, IN
रविवार, 2 फरवरी 2025
सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे (पहली पाली)
ME, PE, AR

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे (दूसरी पाली)
EE
शनिवार, 15 फरवरी 2025
सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे (पहली पाली)
CY, AE, DA, ES, PI

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे (दूसरी पाली)
EC, GE, XH, BM, EY
रविवार, 16 फरवरी 2025
सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे (पहली पाली)
CE1, GG, CH, PH, BT

दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे (दूसरी पाली)
CE2, ST, XE, XL, MN

Also read GATE Admit Card 2025: गेट एडमिट कार्ड gate2025.iitr.ac.in पर जारी, 1 फरवरी से एग्जाम, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

GATE 2025: इन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में नौकरी का अवसर

कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) अपनी भर्ती प्रक्रिया में GATE स्कोर का उपयोग करते हैं। ऐसे सार्वजनिक उपक्रमों की एक सूची देख सकते हैं-

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस), चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी), इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (एनएलसीओ), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल), राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी), न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी), ओडिशा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओपीजीसी), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड), ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (जीआरआईडी-इंडिया) (पहले पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) आदि।

GATE 2025: हेल्पडेस्क नंबर

GATE 2025 हॉल टिकट में यदि कोई गलती मिलती है तो उम्मीदवारों को तुरंत GATE 2025 आयोजन संस्थान - आईआईटी रूड़की से संपर्क करना चाहिए। सुधार करवाने के लिए वे 01332 284531 पर संपर्क कर सकते हैं या helpdesk.gate@iitr.ac.in पर मेल कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications