Santosh Kumar | October 10, 2025 | 01:14 PM IST | 1 min read
गेट 2026 परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न शामिल होंगे।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर, 2025 तक बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी गेट 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी।
गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस और आर्किटेक्चर के स्नातक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। हर साल लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेते हैं, जो IITs, NITs और अन्य शीर्ष संस्थानों में एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश दिलाती है।
गेट 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। आवेदन से पहले gate2026.iitg.ac.in/required-documents.html पर उपलब्ध दस्तावेजों की सूची जांच लें, जिसमें फोटो, हस्ताक्षर, वैलिडिटी प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र शामिल हैं।
गेट 2026 परीक्षा में 30 टेस्ट पेपर शामिल होंगे। उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा, जिसमें व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरना, दस्तावेज़ अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल है।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए गेट आवेदन शुल्क 2000 रुपये और महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। विलंब शुल्क के साथ यह शुल्क क्रमशः 2500 रुपये और 1500 रुपये होगा।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/विज्ञान/कला/मानविकी में स्नातक की अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी कर चुके या कर रहे छात्र गेट परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। गेट 2026 पंजीकरण प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू हुई।
गेट रिजल्ट 19 मार्च, 2026 को घोषित किए जाएंगे। गेट 2026 परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न शामिल होंगे। गेट स्कोरकार्ड 3 वर्षों के लिए मान्य होंगे।