JEE Main 2026 Registration: जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें? रजिस्ट्रेशन लिंक जल्द होगा सक्रिय; शुल्क जानें

Abhay Pratap Singh | October 8, 2025 | 08:13 AM IST | 2 mins read

एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई जैसे शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में बीई/बीटेक और बी आर्क/बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है।

जेईई मेन 2026 परीक्षा दो सत्रों - जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन 2026 परीक्षा दो सत्रों - जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य 2026 (JEE Main 2026) सत्र 1 के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जेईई मेन 2026 परीक्षा दो सत्रों - जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सत्र के लिए विस्तृत जेईई परीक्षा तिथियों की घोषणा सूचना विवरणिका के साथ की जाएगी। एनटीए ने उम्मीदवारों को एक ही सत्र के लिए कई जेईई फॉर्म जमा न करने की चेतावनी दी है।

परीक्षा एजेंसी एनटीए ने जेईई मेन पंजीकरण प्रक्रिया को पहले से समझने में मदद करने के लिए demo.nta.nic.in पर डेमो लिंक उपलब्ध करा दिया है। जेईई मेन 2026 आवेदन प्रक्रिया में तीन चरण पंजीकरण, आवेदन पत्र भरना और शुल्क भुगतान शामिल है।

JEE Main 2026 Registration Form: आवेदन कैसे करें?

जेईई मेन 2026 सेशन 1 के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकेंगे:

  • जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2026 - आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 - जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें और जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • जेईई मेन के लिए दस्तावेज - आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • जेईई मेन रजिस्ट्रेशन फीस - कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम में शुल्क का भुगतान करें।

Also readJEE Mains 2026 Registration: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन डेमो लिंक demo.nta.nic.in पर एक्टिव, अधिसूचना जल्द होगी जारी

पात्रता मानदंड के अनुसार, भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण या अध्ययनरत छात्र जेईई मेन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन 2026 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जेईई मेन 2026 एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

JEE Main Registration Fees 2026: पंजीकरण शुल्क

जेईई मेन परीक्षा पंजीकरण शुल्क पिछले वर्ष के समान ही रहेगा। श्रेणीवार शुल्क विवरण नीचे सारणी में जांच सकते हैं:

कैटेगरीपेपर 1 बीई, बीटेक या पेपर 2ए: बीआर्क या पेपर 2बी: बीप्लानिंग

भारत में उपस्थित होने के लिए शुल्क
भारत के बाहर उपस्थित होने के लिए शुल्क
सामान्य

पुरुष - 1,000 रुपए

महिला - 800 रुपए

पुरुष - 5,000 रुपए

महिला - 4,000 रुपए

जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी(एनसीएल)

पुरुष - 900 रुपए

महिला - 800 रुपए

पुरुष - 4,500 रुपए

महिला - 4,000 रुपए

एससी/एसटी/दिव्यांग/पीडब्ल्यूडी
500 रुपए2,500 रुपए
थर्ड जेंडर500 रुपे3,000 रुपए
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications