GATE Answer Key 2025: गेट आंसर की, रिस्पॉन्स शीट gate2025.iitr.ac.in जारी; डाउनलोड प्रक्रिया, रिजल्ट डेट जानें

प्रोविजनल गेट आंसर की 2025 पर उम्मीदवारों को 1 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने का भी समय दिया गया है।

गेट 2025 रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गेट 2025 रिजल्ट 19 मार्च को घोषित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 27, 2025 | 12:09 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) ने आज यानी 27 फरवरी को गेट आंसर की 2025 और गेट रिस्पॉन्स शीट 2025 जारी कर दी है। गेट 2025 प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर गेट प्रोविजनल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

गेट रिस्पॉन्स शीट 2025 और गेट आंसर की 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। गेट 2025 आंसर की तथा गेट 2025 रिस्पॉन्स शीट की सहायता से उम्मीदवार गेट 2025 परीक्षा में अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।

गेट 2025 प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। उम्मीदवार 1 मार्च तक गेट प्रोविजनल आंसर की पर चुनौती दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद आईआईटी रुड़की गेट फाइनल आंसर की 2025 और गेट रिजल्ट 2025 जारी करेगा।

Also readCSIR NET Admit Card 2024: सीएसआईआर नेट दिसंबर एडमिट कार्ड csirnet.nta.ac.in पर जल्द, परीक्षा तिथि जानें

गेट 2025 स्कोर का उपयोग आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में भर्ती के लिए किया जाएगा। गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को दो शिफ्ट में कराई गई थी। गेट 2025 में 30 टेस्ट पेपर्स के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।

GATE Marking Scheme: गेट अंकन योजना

गेट मार्किंग स्कीम के अनुसार, गेट 2025 पेपर में एमसीक्यू, एमएसक्यू और एनएटी टाइप के प्रश्न पूछे गए थे। MSQ और NAT के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। हालांकि, एमसीक्यू में 1 अंक वाले प्रश्नों के लिए ⅓ नेगेटिव मार्किंग तथा 2 अंक वाले प्रश्नों के लिए ⅔ नेगेटिव मार्किंग थी।

GATE Score Calculator from Response Sheet: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार सबसे पहले आईआईटी रुड़की गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in जाएं। लॉगिन विंडों में आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब गेट 2025 प्रोविजनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें। आवश्यकता होने पर निर्देशों का पालन करके चुनौती दर्ज कराएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications