CSIR NET Admit Card 2024: सीएसआईआर नेट दिसंबर एडमिट कार्ड csirnet.nta.ac.in पर जल्द, परीक्षा तिथि जानें

सीएसआईआर नेट का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चररशिप (LS)/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

सीएसआईआर नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीएसआईआर नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 25, 2025 | 04:36 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से दिसंबर 2024 सत्र के लिए सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। एनटीए की घोषणा के बाद सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 हाल टिकट में कैंडिडेट का व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा विवरण, रिपोर्टिंग समय सहित परीक्षा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश आदि की जांच कर सकेंगे।

सीएसआईआर नेट परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, CSIR NET 2024 परीक्षा 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रत्येक पाली की परीक्षा की अवधि 3 घंटे तय की गई है।

सीएसआईआर नेट का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चररशिप (LS)/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है। अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार एनटीए सीएसआईआर नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readMH SET 2025 Registration: महाराष्ट्र सेट रजिस्ट्रेशन setexam.unipune.ac.in पर आज से शुरू, अंतिम तिथि 13 मार्च

csir net admit card download 2025: कैसे डाउनलोड करें?

एनटीए सीएसआईआर नेट रिजल्ट नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:

  • NTA CSIR NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Download CSIR NET Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
  • सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड दिसंबर 2024 डाउनलोड करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

csir net exam date 2025: परीक्षा कार्यक्रम

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में एनटीए सीएसआईआर नेट परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा तिथिविषयशिफ्ट का समय

28 फरवरी 2025

मैथमेटिकल साइंस

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे

28 फरवरी 2025

अर्थ, एटमोस्फेरिक, ओशियन और प्लैनेटरी साइंस

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे

28 फरवरी 2025

केमिकल साइंस

दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे

1 मार्च 2025

लाइफ साइंस (शिफ्ट 1)

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे

1 मार्च 2025

लाइफ साइंस (शिफ्ट 2)

दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे

2 मार्च 2025

फिजिकल साइंस

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications