स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी करने वाले आवेदक एमएच एसईटी एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम में अप्लाई कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | February 24, 2025 | 12:30 PM IST
नई दिल्ली: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (SPPU) ने आज यानी 24 फरवरी से महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा 2025 (MH SET 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट setexam.unipune.ac.in के माध्यम से एमएच सेट 2025 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
महाराष्ट्र सेट 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च है। उम्मीदवारों को विलंब शुल्क के साथ ही एमएस सेट पंजीकरण का मौका भी दिया जाएगा। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार 14 मार्च से 21 मार्च तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 40वीं महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा 2025 आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, स्नातकोत्तर की डिग्री पूरी करने वाले आवेदन एमएच एसईटी एग्जाम 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एमएच एसईटी 2025 पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए है। आरक्षित श्रेणी के तहत आने वाले उम्मीदवारों को महाराष्ट्र एसईटी के लिए 650 रुपए शुल्क देना होगा।
Also readCUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी की नई आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
नोटिस के अनुसार, पहले से ही किसी विशेष विषय में महाराष्ट्र राज्य पात्रता परीक्षा में अर्हता प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा उसी विषय में परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। MH SET 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र सेट 2025 परीक्षा में दो पेपर होते हैं।
एमएच एसईटी 2025 पेपर 1 में शिक्षण और शोध योग्यता अनुभाग शामिल है। एमएच एसईटी 2025 पेपर 2 32 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न तथा पेपर 2 में 100 एमसीक्यू प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एमएच एसईटी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
एसबीआई क्लर्क कटऑफ अंक भर्ती निकाय द्वारा श्रेणी-वार और राज्य-वार जारी किए जाएंगे। एसबीआई हर चरण के लिए उम्मीदवार के स्कोरकार्ड के साथ ही कैटेगरी-वाइज न्यूनतम योग्यता अंक जारी करेगा।
Abhay Pratap Singh