FMGE EC 2025 Registration: एफएमजीई ईसी रजिस्ट्रेशन विंडो आज शाम 6 बजे होगी बंद; आवेदन प्रक्रिया जानें

Abhay Pratap Singh | September 29, 2025 | 10:33 AM IST | 1 min read

एफएमजीई स्क्रीनिंग परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को नेशनल मेडिकल कमीशन से पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्त करना अनिवार्य है।

एफएमजीई ईसी रजिस्ट्रेशन लिंक nmc.org.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एफएमजीई ईसी रजिस्ट्रेशन लिंक nmc.org.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) द्वारा 29 सितंबर को शाम 6:00 बजे विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा पात्रता प्रमाणपत्र 2025 (FMGE EC 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in के माध्यम से एफएमजीई ईसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एफएमजीई स्क्रीनिंग परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को नेशनल मेडिकल कमीशन से पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। किसी विदेशी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने वाले भारतीय नागरिकों को भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए एफएमजीई स्क्रीनिंग परीक्षा उत्तीर्ण करना होगी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, “यदि उम्मीदवार को अपने ईसी आवेदन में कोई समस्या आती है, तो वे eligibility.regn@nmc.org.in या eligibility@nmc.org.in पर ईमेल के जरिए एनएमसी से संपर्क कर सकते हैं।” बता दें, एनएमसी ने अभी तक एफएमजीई स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथियों की घोषणा नहीं की है।

Also readCG Staff Nurse Answer Key 2025: छत्तीसगढ़ स्टाफ नर्स मॉडल आंसर की जारी, 3 अक्टूबर तक दर्ज कराएं आपत्तियां

एफएमजीई स्क्रीनिंग परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा भारतीय नागरिकों या विदेशी चिकित्सा योग्यता वाले भारत के प्रवासी नागरिकों (ओसीआई) के लिए आयोजित की जाती है। जिन्होंने विदेशी संस्थानों से चिकित्सा की डिग्री प्राप्त की है और भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने पात्रता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एनएमसी को पहले ही आवेदन पेश कर दिया है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को एमएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

FMGE EC Registration 2025: आवेदन प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एफएमजीई ईसी के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर विजिट करें।
  • एफएमजीई पात्रता प्रमाणपत्र 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से आवेदन करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और सबमिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications