Saurabh Pandey | November 14, 2025 | 03:26 PM IST | 2 mins read
जिन छात्रों ने किसी विदेशी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री पूरी की है, जिनमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं, उन्हें भारत में मेडिकल की प्रैक्टिस करने के योग्य होने के लिए एफएमजीई परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) दिसंबर 2025 सत्र के लिए पंजीकरण लिंक एक्टिव कर दिया है।
एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर है।
एफएमजीई दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की त्रुटियां (यदि हो) 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सुधार सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवार अपना नाम, राष्ट्रीयता, ई-मेल, मोबाइल नंबर, टेस्ट सिटी को छोड़कर कोई भी जानकारी/दस्तावेज को एडिट कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क | जीएसटी @18% | कुल राशि |
|---|---|---|
5250 रुपये | 945 रुपये | 6195 रुपये |
एनबीईएमएस एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 2 जनवरी को जारी की जाएगी। एनबीईएमएस 14 जनवरी को एफएमजीई एडमिट कार्ड जारी करेगा।
एनबीईएमएस 17 जनवरी 2026 को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा दिसंबर 2025 सत्र के लिए देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी।
एफएमजीई परीक्षा में एक पेपर होता है, जिसमें 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 विकल्प होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न में दिए गए 4 विकल्पों में से सही उत्तर चुनना आवश्यक है।
एफएमजीई पेपर दो भागों में एक ही दिन आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक भाग में 150 प्रश्न होंगे, जिन्हें 150 मिनट में हल करना होगा। दोनों भागों के बीच एक निर्धारित ब्रेक होगा।
किसी उम्मीदवार को केवल तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा जब वह परीक्षा में 300 में से न्यूनतम 150 अंक प्राप्त करेगा। पात्र उम्मीदवारों के परिणाम (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण) एनबीईएमएस वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। उम्मीदवार द्वारा अलग-अलग भागों में प्राप्त अंक प्रकाशित नहीं किए जाएंगे। एफएमजीई में पुनर्मूल्यांकन/ग्रेस अंक प्रदान करने का कोई प्रावधान नहीं है।
एफएमजीई एक क्वालीफाइंग परीक्षा है। एक बार जब कोई उम्मीदवार एफएमजीई उत्तीर्ण कर लेता है, तो वह दोबारा एफएमजीई देने के लिए पात्र नहीं होगा।