MP Ayush UG Counselling 2025: एमपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी, पंजीकरण शुरू, मेरिट लिस्ट

Saurabh Pandey | November 13, 2025 | 04:06 PM IST | 2 mins read

मध्य प्रदेश आयुष काउंसलिंग का आयोजन आयुष विभाग, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। मध्य प्रदेश आयुष काउंसलिंग BAMS, BHMS, BUMS, BSMS और BNYS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है और प्रवेश पूरी तरह से नीट परीक्षा रैंक के आधार पर होता है।

पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को प्रदेश के शासकीय स्वशासी आयुर्वेद / होम्योपैथी / यूनानी महाविद्यालय में अपने अभिलेखों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा।  (आधिकारिक वेबसाइट)
पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को प्रदेश के शासकीय स्वशासी आयुर्वेद / होम्योपैथी / यूनानी महाविद्यालय में अपने अभिलेखों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : आयुष विभाग, मध्य प्रदेश ने एमपी आयुष यूजी काउंसलिंग के स्ट्रे राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार 13 सितंबर से 15 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ayush.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

एमपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन हेल्प सेंटर पर 14 नवंबर से शुरू होगा और 17 नवंबर तक चलेगा। रिक्त सीटों की संख्या 19 नवंबर को जारी की जाएगी।

एमपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड के लिए मेरिट सूची 19 नवंबर को जारी की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन भी 19 नवंबर को होगा।

चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 20 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगी। इस अवधि के दौरान उम्मीदवार अपने पसंद के संस्थान का चयन कर सकते हैं और सीट लॉक कर सकते हैं।

MP Ayush UG Counselling 2025: मेरिट सूची

एमपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड काउंसलिंग 2025 के लिए महाविद्यालय वार मेरिट सूची 22 नवंबर को जारी की जाएगी। महाविद्यालय में अभ्यर्थियों द्वारा रिपोर्टिंग 24 नवंबर से 26 नवंबर तक कर सकते हैं।

एमपी आयुष यूजी स्ट्रे राउंड काउंसलिंग 2025 में जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित होगी, वे 27 और 28 नवंबर तक एडमिशन ले सकते हैं। उम्मीदवार 28 नवंबर तक अपना प्रवेश रद्द कर सकते हैं।

Also read NBEMS FMGE December 2025: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट दिसंबर परीक्षा के लिए 14 नवंबर से करें आवेदन, जानें एग्जाम डेट

MP Ayush UG Counselling क्या है?

मध्य प्रदेश आयुष काउंसलिंग का आयोजन आयुष विभाग, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है। मध्य प्रदेश आयुष काउंसलिंग BAMS, BHMS, BUMS, BSMS और BNYS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है और प्रवेश पूरी तरह से नीट परीक्षा रैंक के आधार पर होता है।

MP Ayush UG Counselling 2025: संस्थान, सीटों की संख्या

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (एनसीएच) के अनुसार, मध्य प्रदेश में 32 बीएएमएस कॉलेज हैं जिनमें 2631 सीटें हैं, 27 बीएचएमएस कॉलेज हैं जिनमें 2290 सीटें हैं, 4 बीयूएमएस कॉलेज हैं जिनमें 245 सीटें हैं और 3 बीएनवाईएस कॉलेज हैं जिनमें 180 सीटें हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications