NBEMS FMGE December 2025: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट दिसंबर परीक्षा के लिए 14 नवंबर से करें आवेदन, जानें एग्जाम डेट

Santosh Kumar | November 12, 2025 | 10:20 PM IST | 2 mins read

एफजीएमई पात्रता मानदंड, शुल्क संरचना, परीक्षा योजना और अन्य विवरण एनबीईएमएस वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन जारी होने के बाद देख सकते हैं।

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (एफएमजीई) दिसंबर 2025 सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।

एफएमजीई परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को 6,195 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) दिसंबर परीक्षा 17 जनवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

एफजीएमई पात्रता मानदंड, शुल्क संरचना, परीक्षा योजना और अन्य विवरण एनबीईएमएस वेबसाइट पर सूचना बुलेटिन जारी होने के बाद देखे जा सकते हैं। एफजीएमई दिसंबर 2025 का परिणाम 17 फरवरी को जारी किया जाएगा।

FMGE 2025 Registration: परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड

आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक या भारत का विदेशी नागरिक होना चाहिए। आवेदन पत्र भरने से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित भारतीय दूतावास द्वारा प्रमाणित प्राथमिक चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, प्राथमिक चिकित्सा योग्यता का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 को या उससे पहले घोषित किया जाना चाहिए।

Also readNEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग में आवंटित सीटों की रिपोर्टिंग, जॉइनिंग के लिए एडवाइजरी जारी

FMGE December 2025 Registration: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से एफएमजीई 2025 दिसंबर के लिए आवेदन कर सकेंगे-

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'एग्जामिनेशंस' अनुभाग में एफएमजीई क्लिक करें।
  • अब, एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें।
  • क्रेडेंशियल जैसे आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक फील्ड भरें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन पत्र जमा करने में किसी प्रकार की समस्या होने या किसी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस के हेल्पलाइन नंबर +91-7996165333 पर संपर्क कर सकते है। साथ ही पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications