FMGE 2024: एफएमजीई के प्रश्न तैयार किए जा रहे हैं, पेपर उपलब्ध कराने वालों पर भरोसा न करें- छात्रों से एनबीई
एनबीई ने शुक्रवार को बताया कि कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ‘फर्जी एफएमजीई प्रश्न पत्र’ फैलाने की कोशिश कर रहे आरोपियों के बहकावे में न आएं।
Abhay Pratap Singh | July 5, 2024 | 06:38 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा कल यानी 6 जुलाई को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2024 (FMGE 2024) का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले, एनबीई ने शुक्रवार को एफएमजीई प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों से छात्रों को सावधान रहने की अपील की है।
एनबीईएमएस ने आधिकारिक नोटिस में कहा कि, “कुछ अराजकतत्व एफएमजीई उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे लोग आगामी FMGE जून-2024 के लिए FMGE प्रश्न उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं, जिसके बदले में उन्हें अच्छी खासी रकम मिलेगी।”
नोटिस में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने बताया कि, एफएमजीई के प्रश्न पत्र अभी तैयार किए जा रहे हैं। एफएमजीई जून-2024 के आवेदक ऐसे तत्वों के बहकावे में न आएं, जो प्राधिकरण के माध्यम से आगामी एफएमजीई जून-2024 के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का दावा करके उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं।
Also read FMGE June Exam 2024: एफएमजीई जून परीक्षा कल, जानें एग्जाम डे गाइडलाइंस, परीक्षा पैटर्न
बोर्ड ने आगे बताया कि, एफएमजीई उम्मीदवारों से ठगी की कोशिश कर रहे आरोपियों के खिलाफ केरल में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बोर्ड ने कहा कि एफएमजीई उम्मीदवार की ऐसे किसी भी मामले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता पाए जाने पर बोर्ड द्वारा उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
इससे पहले जारी एक नोटिस में बोर्ड ने कहा था कि वह अच्छे अंक या मेरिट में स्थान हासिल करने को लेकर उम्मीदवारों को कोई ईमेल या एसएमएस नहीं भेजता है। इस तरह के फर्जी और झूठे दावे करने वाले एजेंटों के बहकावे में छात्र बिल्कुल भी न आएं।
FMGE JUNE-2024: परीक्षा कार्यक्रम
एनफमजीई जून 2024 परीक्षा 6 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। एफएमजीई परीक्षा देश भर के 50 शहरों में बनाए गए 71 परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के शीर्ष एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता और फीस जानें
- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें