FIITJEE News: फिटजी के पूर्वी दिल्ली केंद्र पर धोखाधड़ी का आरोप; नोएडा, गाजियाबाद सेंटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

FIITJEE में प्रवेश लेने वाले बच्चों के माता-पिता ने दावा किया कि कोचिंग संस्थान ने शुल्क के रूप में बड़ी रकम एकत्र कर ली, लेकिन अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रहा।

‘फिटजी’ की वेबसाइट के अनुसार, वह देशभर में 73 केंद्र का संचालन करती है। (स्त्रोत- एक्स/@fiitjee)

Press Trust of India | January 26, 2025 | 12:47 PM IST

नई दिल्ली: फोरम फॉर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (FIITJEE) कोचिंग संस्थान के अचानक बंद होने के बाद 250 से अधिक लोगों द्वारा ‘फिटजी’ के पूर्वी दिल्ली स्थित केंद्र पर धोखाधड़ी और कुप्रबंधन का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शिकायत के अनुसार, देशभर में ‘फिटजी’ के केंद्रों के बंद होने की खबर पर लोग पूर्वी दिल्ली स्थित इसके केंद्र पर पहुंचे और शाखाओं के बंद होने, अचानक संकाय सदस्यों के इस्तीफे और कर्मचारियों के वेतन का कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने के मामले में स्पष्ट स्थिति जाननी चाही।

छात्रों और उनके अभिभावकों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में ‘फिटजी’ के कई केंद्र अप्रत्याशित रूप से बंद हो गए हैं और कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में इंजीनियरिंग संस्थानों के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कोचिंग देने वाले निजी संस्थान के दो केंद्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Also read FIITJEE: यूपी, दिल्ली समेत कई शहरों में बंद हुए एफआईआईटीजेईई कोचिंग सेंटर, छात्रों, अभिभावकों में गुस्सा

शिकायत के अनुसार, ‘‘हमें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि केंद्र में एक गार्ड के अलावा कोई भी उपलब्ध नहीं था, जिसने केंद्र बंद कर दिया था। हमने कार्यालय खोलने की कोशिश की और पाया कि सभी स्टाफ सदस्यों ने लंबित वेतन का भुगतान न होने के कारण इस्तीफा दे दिया और अन्य संस्थानों में काम करने लगे। ‘फिटजी’ के सभी केंद्रों में बड़ी उथलपथल चल रही है।’’

इसमें लिखा है, ‘‘यह हम सभी के लिए बहुत दर्दनाक और डरावना है, क्योंकि हमारी मेहनत की कमाई और हमारे बच्चों का करियर खतरे में है।’’

FIITJEE में प्रवेश लेने वाले बच्चों के माता-पिता ने दावा किया कि कोचिंग संस्थान ने शुल्क के रूप में बड़ी रकम एकत्र कर ली, लेकिन अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रहा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी है। ‘फिटजी’ की वेबसाइट के अनुसार, वह देशभर में 73 केंद्र का संचालन करती है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]