Fake Universities List: साल 2014 से अब तक 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद किए गए - मंत्री; पूरी लिस्ट जांचें

यूजीसी की वेबसाइट ugc.gov.in/universitydetails/Fakeuniversity पर देश के सभी फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची अपलोड की गई है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वेबसाइट पर फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में 21 संस्थान शामिल हैं। (स्त्रोत-ऑफिशियल/फेसबुक)
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वेबसाइट पर फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में 21 संस्थान शामिल हैं। (स्त्रोत-ऑफिशियल/फेसबुक)

Abhay Pratap Singh | February 6, 2025 | 04:38 PM IST

नई दिल्ली: देश भर के विभिन्न राज्यों में साल 2014 से अब तक 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद किए गए है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की वेबसाइट पर फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में 21 संस्थान शामिल हैं।

मंत्री ने कहा कि, “केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से अनुरोध किया है कि वे 21 फर्जी संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करें। साथ ही, खुद को ‘विश्वविद्यालय’ के रूप में गलत तरीके से पेश करने, डिग्री प्रदान करने और अपने नाम के साथ ‘विश्वविद्यालय’ शब्द का उपयोग करके छात्रों को धोखा देने और धोखाधड़ी करने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही।”

डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप 2014 से अब तक 12 फर्जी विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं। सरकार ने यह भी अनुरोध किया है कि वे बताएं कि क्या उनके राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में अन्य फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं, जो यूजीसी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल नहीं हैं।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने कई फर्जी संस्थानों और विश्वविद्यालयों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है तथा अमान्य डिग्री प्रदान करने वाले अनधिकृत संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा, आम जनता, छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को सावधान करने के लिए सोशल मीडिया और यूजीसी वेबसाइट के माध्यम से सामान्य जागरूकता के लिए लिस्ट अपलोड की गई है।

Also readUGC Draft Regulations 2025: यूजीसी के नियुक्ति नियमों के बारे में झूठ फैला रही है कांग्रेस: धर्मेंद्र प्रधान

द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, लोकसभा में एक प्रश्न 'क्या आयोग ने 21 विश्वविद्यालयों को “फर्जी” घोषित किया है और सरकार द्वारा क्या कार्रवाई की गई है' का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि - “कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों का विषय है।”

UGC Fake University List: फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

उम्मीदवार नीचे दी गई लिस्ट में 21 फर्जी विश्वविद्यालयों और उनके राज्य के नाम की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्याराज्यविश्वविद्यालय का नाम
1

आंध्र प्रदेश

क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002

2

आंध्र प्रदेश

बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश-530016

3

दिल्ली

ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (AIIPHS), संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036

4

दिल्ली

कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली

5

दिल्ली

यूनाइटेड नेशन विश्वविद्यालय, दिल्ली

6

दिल्ली

वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

7

दिल्ली

एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110 008

8

दिल्ली

भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली

9

दिल्ली

विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी, सेल्फ एम्प्लॉयमेंट इंडिया, रोजगार सेवासदन, 672, संजय एन्क्लेव, जीटीके डिपो के सामने, दिल्ली-110033

10

दिल्ली

आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय), 351-352, चरण-1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085

11

कर्नाटक

बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम, कर्नाटक

12

केरल

सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम, केरल

13

केरल

इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ प्रोफेटिक मेडिसिन (आईआईयूपीएम), कुन्नमंगलम कोझिकोड, केरल-673571

14

महाराष्ट्र

राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर, महाराष्ट्र

15

पुदुचेरी

श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नंबर 186, थिलास्पेट, वज़ुथावूर रोड, पुडुचेरी-605009

16

उत्तर प्रदेश

गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

17

उत्तर प्रदेश

नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (ओपन विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

18

उत्तर प्रदेश

भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ , उत्तर प्रदेश - 227 105

19

उत्तर प्रदेश

महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय, पीओ - महर्षि नगर, जिला। जीबी नगर, विपक्ष। सेक्टर 110, सेक्टर 110, नोएडा - 201304

20

पश्चिम बंगाल

भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान, कोलकाता।

21

पश्चिम बंगाल

वैकल्पिक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान, 8-ए, डायमंड हार्बर रोड, बिल्टटेक इन, द्वितीय तल, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता – 700063

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications