बीटीईयूपी परीक्षा में कुल 2,41,856 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें से सेमेस्टर सिस्टम के 126279, वार्षिक सिस्टम के 115576 एवं विशेष बैक पेपर के 20371 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
सीईटी सेल ने बताया कि परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता युक्त प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों के लॉगिन पर 16 जुलाई, 2025 को उपलब्ध करा दिया जाएगा।