Saurabh Pandey | December 18, 2025 | 05:03 PM IST | 2 mins read
एनएलयू ने कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा फाइनल आंसर की जारी होने के बाद आंसर की पर अब कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। बीए एलएलबी. (ऑनर्स) और एलएलएम. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एआईएलईटी-2026 के परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा 18 दिसंबर, 2025 को घोषित कर दिए गए हैं।

नई दिल्ली : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी कर दी है। आईलेट परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट स्कोरकार्ड में अभ्यर्थियों का नाम, रोल नंबर, जन्म तारीख, कैटेगरी परीक्षा का नाम, परीक्षा पास करने की स्थिति, परीक्षा में प्राप्त अंक आदि जानकारियां होंगी। उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड में दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से चेक करना चाहिए।
इन कार्यक्रमों के लिए फाइनल मास्टर उत्तर कुंजी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को 16 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक मास्टर प्रश्न पत्रों और अंतरिम मास्टर उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए आमंत्रित किया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर प्रश्न पत्रों और अंतरिम उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया था।
उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद, समिति ने बीए एलएलबी. (ऑनर्स) और एलएलएम. कार्यक्रमों के लिए फाइनल मास्टर उत्तर कुंजी तैयार की और जारी किया है।
एनएलयू दिल्ली ने बीए एलएलबी. (ऑनर्स) और एलएलएम. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 का आयोजन रविवार, 14 दिसंबर, 2025 को 36 शहरों के 47 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। AILET 2026 परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ था।