CAT Final Answer Key 2025: कैट फाइनल आंसर की पीडीएफ कल होगी जारी, iimcat.ac.in से कर सकेंगे डाउनलोड

Santosh Kumar | December 16, 2025 | 10:40 PM IST | 1 min read

आपत्तियों की समीक्षा के बाद, कुल 187 आपत्तियां मिलीं, जिनमें से केवल एक आपत्ति, क्वांटिटेटिव एबिलिटी (क्यूए) सेक्शन के लिए, स्वीकार की गई।

उम्मीदवार कैट फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवार कैट फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कोझिकोड द्वारा आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025 की फाइनल आंसर की कल जारी की जाएगी। उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 स्लॉट में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 2.58 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया। प्रोविजनल आंसर की 4 दिसंबर को जारी की गई, और आपत्तियां उठाने के लिए विंडो 8 से 10 दिसंबर तक सक्रिय रही।

आपत्तियों की समीक्षा के बाद, कुल 187 आपत्तियां मिलीं, जिनमें से केवल एक आपत्ति, क्वांटिटेटिव एबिलिटी (क्यूए) सेक्शन के लिए, स्वीकार की गई। बाकी आपत्तियां अमान्य पाई गईं, इसलिए फाइनल आंसर की में बहुत कम बदलाव होंगे।

Also readCAT Result 2025 Live: कैट रिजल्ट कब आएगा? डेट, ऑफिशियल वेबसाइट, सेक्शनवाइज परसेंटाइल जानें

कैट फाइनल आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगी, जिसमें सभी स्लॉट के प्रश्नों के सही उत्तर होंगे। यह आंसर की रिजल्ट तैयार करने का आधार बनेगी, और उम्मीदवार इससे अपने फाइनल स्कोर का अनुमान लगा पाएंगे।

कैट फाइनल आंसर की के खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकती है। कैट 2025 रिजल्ट फाइनल आंसर की जारी होने के कुछ दिनों बाद घोषित किया जाएगा। कैट रिजल्ट के साथ स्कोरकार्ड भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications