MP NEET PG Counselling 2025: एमपी नीट पीजी राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, मेरिट लिस्ट, चॉइस फिलिंग, सीट आवंटन डेट

Saurabh Pandey | December 16, 2025 | 11:31 AM IST | 2 mins read

एमपी नीट पीजी राउंड 2 के लिए जो उम्मीदवार अपने लॉगिन के माध्यम से अपने विकल्पों में बदलाव कर रहे हैं, उन्हें ओटीपी का उपयोग करके अपने बदले हुए विकल्पों को लॉक करना सुनिश्चित करना चाहिए। अन्यथा, पहले से लॉक किए गए विकल्प सीट आवंटन के लिए मान्य होंगे।

मध्य प्रदेश को तीन मेडिकल कॉलेजों में 20 नई सीटों के साथ दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा प्राप्त हुआ है। (आधिकारिक वेबसाइट)
मध्य प्रदेश को तीन मेडिकल कॉलेजों में 20 नई सीटों के साथ दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा प्राप्त हुआ है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। उम्मीदवार 17 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in के माध्यम से एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

एमपी नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को अपना नीट पीजी रोल नंबर, आवेदन संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। विभाग ने कहा कि प्रवेश के समय मध्यप्रदेश राज्य चिकित्सा परिषद पंजीकरण या MPMC में जमा किए गए आवेदन की रसीद प्रस्तुत करने में उम्मीदवारों को हो रही कठिनाई को ध्यान में रखते हुए, 15 दिन की समय सीमा दी गई है।

मध्य प्रदेश नीट पीजी की संशोधित मेरिट सूची 18 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी और अंतिम रिक्तियों की घोषणा 19 दिसंबर को की जाएगी। उम्मीदवारों को 20 से 22 दिसंबर तक वरीयता क्रम में विकल्प भरने होंगे। भरे गए विकल्पों के आधार पर, मध्य प्रदेश नीट पीजी के दूसरे राउंड के आवंटन का परिणाम 24 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

MP NEET PG Counselling 2025: संशोधित सीट मैट्रिक्स

संशोधित सीट मैट्रिक्स के अनुसार, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में 6 सीटें, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में दो सीटें और नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 12 सीटें जोड़ी गई हैं।

Also read UP NEET PG Counselling 2025: यूपी नीट पीजी राउंड 2 के लिए मेरिट लिस्ट जारी, चॉइस फिलिंग प्रोसेस 19 दिसंबर तक

MP NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग तिथि
नए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुरू होने की तिथि (पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी दोबारा पंजीकरण नहीं कर सकते)
15 से 17 दिसंबर 2025
सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए एडिट विंडो (पहले राउंड में प्रवेशित अभ्यर्थियों को छोड़कर)
16 से 17 दिसंबर 2025
दूसरे राउंड के लिए संशोधित मेरिट सूची एवं पात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन तथा रिक्तियों का प्रकाशन
18 दिसंबर 2025
रिक्तियों के विरुद्ध आपत्ति आमंत्रण एवं निस्तारण
18 से 19 दिसंबर 2025
अंतिम रिक्तियों का प्रकाशन
19 दिसंबर 2025
दूसरे राउंड के लिए नए विकल्प भरना एवं विकल्प लॉक करने की तिथि
20 से 22 दिसंबर 2025
द्वितीय राउंड आवंटन परिणाम
24-12-2025
आवंटित महाविद्यालय में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्टिंग, दस्तावेज़ सत्यापन एवं प्रवेश
25-12-2025 से 29-12-2025 (शाम 06:00 बजे तक)
MOP UP राउंड हेतु अपग्रेडेशन की इच्छा (द्वितीय राउंड में प्रवेशित अभ्यर्थी एवं वे प्रथम राउंड के अभ्यर्थी जिन्होंने द्वितीय राउंड में अपग्रेडेशन चुना था लेकिन अपग्रेड नहीं हुए)
25-12-2025 से 29-12-2025 (रात्रि 12:00 बजे तक)
महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन त्यागपत्र / प्रवेश निरस्तीकरण
25-12-2025 से 29-12-2025 (शाम 06:00 बजे तक)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications