DUSU Elections 2025: दूसरे चरण की वोटिंग शुरू; एनएसयूआई ने डीयू प्रशासन पर लगाया नतीजे प्रभावित करने का आरोप

Santosh Kumar | September 18, 2025 | 03:00 PM IST | 2 mins read

वरुण चौधरी ने आरोप लगाया कि डीयू प्रशासन बार-बार पुलिस बल का इस्तेमाल करके चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।

डूसू चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान दोपहर तीन बजे शुरू हो गया है। (इमेज-करियर्स360)
डूसू चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान दोपहर तीन बजे शुरू हो गया है। (इमेज-करियर्स360)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। वोटिंग दो चरणों में हो रही है: दिन के छात्रों के लिए सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम के छात्रों के लिए दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक। इस बीच, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने आरोप लगाया कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है और दावा किया “एबीवीपी के गुंडे" परिसर में छात्रों को धमका रहे हैं।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एबीवीपी की घटिया हरकत बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर एबीवीपी कैंडिडेट की बटन पर इंक लगा रहे हैं।"

उन्होने आगे लिखा, "डीयू प्रशासन, दिल्ली सरकार और पुलिस मिलकर फर्जी वोटिंग और वोट चोरी की साज़िश रच रहे हैं। अध्यक्ष ने मांग की कि यदि चुनाव में ज़रा भी पारदर्शिता बची है तो एबीवीपी प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए।"

एनएसयूआई का प्रशासन, पुलिस पर आरोप

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, वरुण चौधरी ने चारों सीटें जीतने का भरोसा जताया, लेकिन प्रशासन पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "एबीवीपी के गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं और छात्रों को परेशान कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने पिछले 15 साल के छात्र राजनीति में ऐसा माहौल कभी नहीं देखा। डीयू प्रशासन बार-बार पुलिस बल का इस्तेमाल करके चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन छात्र समझदार हैं, वे इन गुंडों से नहीं डरेंगे।"

Also readQS Ranking 2026: आईआईएम बैंगलोर, अहमदाबाद और कलकत्ता दुनिया के टॉप 100 बी-स्कूलों में शामिल

DUSU Elections 2025: डूसू चुनाव के लिए मतगणना कल

एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी ने कहा कि इस बार छात्रों का समर्थन दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे नतीजे अच्छे होंगे। इस बार हम चारों सीटें जीतेंगे।"

इस बीच, एबीवीपी के सचिव पद के उम्मीदवार कुणाल चौधरी ने भारी जीत का भरोसा जताया है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शाम 7:30 बजे तक चलेगा। मतगणना 19 सितंबर को होगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications