DSSSB Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ने दिल्ली हाईकोर्ट में 324 पदों पर निकाली भर्ती, 26 अगस्त से करें आवेदन

डीएसएसएसबी हाईकोर्ट भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के एमसीक्यू प्रश्न शामिल होंगे, जिसके लिए कुल 100 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 मिनट) होगी।

परीक्षा में 25% नकारात्मक अंकन होगा यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएंगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | August 16, 2025 | 02:04 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने विज्ञापन संख्या 03/2025 के अंतर्गत कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट अटेंडेंट (एस), कोर्ट अटेंडेंट (एल), रूम अटेंडेंट (एच) और सिक्योरिटी अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से 24 सितंबर, 2025 तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।

DSSSB Recruitment 2025 : रिक्तियों की संख्या

डीएसएसएसबी ने हाईकोर्ट में कुल 334 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की है, जिनमें से 295 कोर्ट अटेंडेंट के लिए, 22 कोर्ट अटेंडेंट (एस), 1 कोर्ट अटेंडेंट (एल), 13 रूम अटेंडेंट (एच) और 3 सिक्योरिटी अटेंडेंट के लिए हैं।

DSSSB HC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

डीएसएसएसबी हाईकोर्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

DSSSB HC Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

डीएसएसएसबी हाईकोर्ट भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के एमसीक्यू प्रश्न शामिल होंगे, जिसके लिए कुल 100 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 मिनट) होगी।

परीक्षा पैटर्न के मुताबिक हिंदी (25 अंक), अंग्रेजी (25 अंक), सामान्य ज्ञान (25 अंक)-द्विभाषी, अंकगणित (25 अंक)- द्विभाषी होगा। परीक्षा में 25% नकारात्मक अंकन होगा यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएंगी।

Also read RPSC Recruitment 2025: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड जानें

वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक निम्नानुसार होंगे-

  • अनारक्षित - 50 अंक (100 अंकों का 50%)
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस/शारीरिक रूप से विकलांग/पूर्व-सैन्य - 45 अंक (100 अंकों का 45%)

DSSSB HC Recruitment 2025: इंटरव्यू विवरण

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा, बशर्ते कि साक्षात्कार के लिए चुने जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या प्रत्येक श्रेणी में उपलब्ध कुल रिक्तियों की संख्या के पांच (05) गुना से अधिक न हो। टियर 2 परीक्षा में 15 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।साक्षात्कार में कोई न्यूनतम योग्यता अंक नहीं होंगे।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]