Trusted Source Image

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती पंजीकरण की लास्ट डेट 11 जनवरी तक बढ़ी

Saurabh Pandey | December 31, 2025 | 09:10 PM IST | 2 mins read

डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिनमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), ट्रेड टेस्ट/कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

केवल पहले चरण की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ही 500 रुपये की राशि वापस की जाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)
केवल पहले चरण की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ही 500 रुपये की राशि वापस की जाएगी।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) 11 भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से 13 जनवरी तक आवेदन पत्र भर सकते हैं।

डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 14 से 16 जनवरी 2026 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। इससे पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक यह तिथि 4 से 6 जनवरी तक निर्धारित थी।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा भरी गई जन्मतिथि 10वीं/मैट्रिक प्रमाण पत्र के अनुसार होनी चाहिए और बाद में इसमें परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

पद
अभ्यर्थी की श्रेणी
आवेदन शुल्क
रिफंडबल शुल्क
आवेदन के साथ देय कुल शुल्क
STA-B
अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/एमएसपी
250 रुपये
500 रुपये
750 रुपये
STA-B
महिला/एससी/एसटी/ PwBD
शून्य
500 रुपये
500 रुपये
TECH-A
सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/एमएसपी
100 रुपये
500 रुपये
600 रुपये
TECH-A
महिला/एससी/एसटी/ PwBD
शून्य
500 रुपये
500 रुपये

Also read NIACL AO Mains Result 2025: एनआईएसीएल एओ मेन्स रिजल्ट newindia.co.in पर जारी, मार्कशीट, कटऑफ अंक जल्द

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के तकनीकी कैडर के अंतर्गत वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी (एसटीए-बी) के 561 पदों और तकनीशियन-ए (टेक-ए) के 203 पदों पर भर्ती की जानी है।

DRDO CEPTAM 11: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास संबंधित पोस्ट कोड के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता (EQR) होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों के अंतिम परीक्षा का परिणाम निर्धारित योग्यता की पात्रता तिथि तक प्रतीक्षित है, वे पात्र नहीं हैं और इसलिए उन्हें आवेदन नहीं करना चाहिए।

जिन उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय या अनुशासन में उच्च योग्यताएं हैं, जैसे कि मास्टर ऑफ साइंस, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग आदि, और यह योग्यता पात्रता तिथि तक मान्य है, उन्हें भर्ती के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: परीक्षा केंद्रों का चयन

पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किन्हीं पांच शहरों का चयन करना होगा। हालांकि, उम्मीदवार एक राज्य से प्राथमिकता क्रम में अधिकतम तीन शहरों का चयन कर सकते हैं। परीक्षा शहर/केंद्र/शिफ्ट में परिवर्तन के अनुरोध स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए, उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरते समय शहर का चयन सावधानीपूर्वक करना चाहिए।

दूसरे चरण की परीक्षा और ट्रेड टेस्ट (टेक्नीशियन ए पद के लिए) आयोजित करने के लिए शहरों का निर्धारण CEPTAM द्वारा परिचालन आवश्यकताओं के आधार पर किया जाएगा।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

डीआरडीओ सीईपीटीएएम 11 भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिनमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), ट्रेड टेस्ट/कौशल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications