नीट एसएस 2021 अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर समायोजन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, दिशानिर्देश जानें
Abhay Pratap Singh | September 10, 2025 | 04:38 PM IST | 2 mins read
नीट एसएस 2021 बैच के उम्मीदवारों को ऑल इंडिया एसएस रैंक के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से सहायक आचार्य के पद पर समायोजित किया जाएगा।
नई दिल्ली: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश ने नीट एसएस 2021 (डीएम/एमसीएच) बैच के अभ्यर्थियों को अनिवार्य शासकीय सेवा बाण्ड के अंतर्गत सहायक आचार्य (Assistant Professor) के पद पर समायोजित किए जाने हेतु काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 16 सितंबर, 2025 से शुरू होगी।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर समायोजन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.dgmeonlineposting.upsdc.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। नोटिस में कहा गया कि, नीट एसएस 2021 बैच के सभी पात्र अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराते हुए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है।
आधिकारिक सूचना में कहा गया कि, उक्त काउंसलिंग हेतु मेरिट सूची, चॉइस फिलिंग, आवंटन परिणाम की घोषणा तथा आवंटित कॉलेज में योगदान विवरण प्रस्तुत करने के लिए समय सारिणी अलग से जारी की जाएगी।
DGME UP Assistant Professor 2025: काउंसलिंग शेड्यूल
नीचे सारणी में डीजीएमई यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर 2025 समायोजन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जांच सकते हैं:
क्रम संख्या | विवरण | तिथि |
---|---|---|
1 | ऑनलाइन पंजीकरण तिथि | 16 सितंबर, 2025 (सुबह 11:00 बजे) से 22 सितंबर, 2025 (सुबह 11:00 बजे) तक। |
2 | ऑनलाइन दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि | 16 सितंबर, 2025 (सुबह 11:00 बजे) से 22 सितंबर, 2025 (दोपहर 2:00 बजे) तक। |
Also read SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल टियर-1 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र आवंटित, 12 सितंबर से एग्जाम
UP Assistant Professor Bharti 2025: काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
- अनिवार्य शासकीय सेवा बाण्ड हेतु आयोजित की जाने वाली काउंसिलिंग में सहायक आचार्य के ईडब्लूएस श्रेणी के रिक्त पदों को अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित करते हुए आवंटन किया जाएगा।
- आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ही दिया जाएगा। राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
- आरक्षण से संबंधित सभी प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर उत्तर प्रदेश के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ही मान्य होंगे।
- अन्य पिछडा वर्ग (OBC) का आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र अनिवार्य शासकीय सेवा बाण्ड की काउंसलिंग प्रारम्भ होने की तिथि से 6 माह की अवधि के पहले के मान्य नहीं होंगे।
- आरक्षित वर्ग का लाभ लेने हेतु अभ्यर्थी द्वारा आनलाइन पंजीकरण के समय आरक्षित वर्ग से संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा।
- यदि किसी अभ्यर्थी का आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन के समय सुसंगत नहीं पाया गया, तो ऐसे अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा तथा अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत चॉइस फिलिंग मान्य नहीं होगी।
- वर्तमान में फैलोशिप/ पीडीसीसी अथवा अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों में इस कार्यालय से अनापत्ति प्राप्त कर अध्ययनरत हैं तथा सहायक आचार्य के नियमित /संविदा के पदों पर कार्यरत हैं, इस काउंसिलिंग के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल