भगत सिंह छात्र एकता मंच (बीएससीईएम) ने दिल्ली विश्वविद्यालय की दीवारों पर लिखे "एक ही रास्ता नक्सलबाड़ी" जैसे नारों की जिम्मेदारी ली है।
Saurabh Pandey | May 24, 2024 | 01:35 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र के नार्थ कैंपस में कई स्थानों पर दीवारों पर चुनाव बहिष्कार के नारे लिखे गए हैं। जिसके के बाद दिल्ली पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। भगत सिंह छात्र एकता मंच (बीएससीईएम) ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ( एसआरसीसी) की दीवार पर चुनाव का बहिष्कार करो, नक्सलबाड़ी जिंदाबाद, मार्क्सवाद जिंदाबाद, एक ही रास्ता नक्सलबाड़ी जैसे नारों की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह गश्त के दौरान उन्होंने इलाके में नारे लिखे हुए देखे। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने कहा कि इसके अनुसार विरूपण अधिनियम के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मौरिस नगर थाने में शिकायत कर इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कारवाई तथा आपत्तिजनक नारे तत्काल मिटाने की मांग की है।